मनेद्रगढ़ से भाजपा के बागी श्याम बाबू खटिक व बैकुण्ठपुर से श्रीमती पुष्पलता सिंह ने अपना नाम लिया वापस
HNS24 NEWS November 6, 2018 0 COMMENTSबैकुण्ठपुर । प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत कोरिया जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से आज नाम वापस लेने के अंतिम दिन 02 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया, वहीं बचे 29 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 मनेन्द्रगढ़ के अभ्यर्थी श्याम बाबू खटिक एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुण्ठपुर की अभ्यर्थी पुष्पलता सिंह ने अपना नाम वापस लिया। इसके बाद
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक भरतपुर-सोनहत के लिए बहुजन समाज पार्टी के कृष्णा प्रसाद चेरवा को हाथी, इण्डियन नेश्नल कांग्रेस के गुलाब कमरो को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की चम्पादेवी पावले को कमल, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी के कृष्णकांत नागवंशी को डीजल पंप, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेूड की पूजा सिंह पोया को सीटी, भारतीय पंचायत पार्टी के मदनलाल को लैटर बाक्स, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के श्याम सिंह मरकाम को आरी, आम आदमी पार्टी की सुखमन्ती बाई को झाडू एवं निर्दलीय प्रत्याशी शरण सिंह को बाल्टी चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 मनेन्द्रगढ़ के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस के विनय जायसवाल को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के श्याम बिहारी जायसवाल को कमल, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के आदित्य राज डेविड को आरी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के जलजीत सिंह पोया को ट्रैक्टर, भारतीय पंचायत पार्टी के प्रताप सिंह को लैटर बाक्स, जनता दल (यूनाईटेड) के डाॅ. फ्लोरेंस नाइटिंगल सागर को तीर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के लखन लाल श्रीवास्तव को हल चलाता किसान, आम आदमी पार्टी के सतीश कुमार सिंह को झाडू, निर्दलीय प्रत्याशी दिगम्बर सिंह को चाभी एवं दीपक कुमार को माचिस चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुण्ठपुर के लिए इण्डियन नेश्नल कांग्रेस की अंबिका सिंह देव को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के भईयालाल राजवाड़े को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बिहारी लाल राजवाड़े को हल चलाता किसान, भारतीय पंचायत पार्टी के राम प्रताप साहू को लैटर बाक्स, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के लव सिंह उदय को ट्रैक्टर, आम आदमी पार्टी के सुनील सिंह को झाडू, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संजय सिंह कमरो को आरी, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल सिंह को रेडियो, चिन्तामणी सांडिल्य को श्याम पट्ट एवं श्री रामनारायण साहू को अलमारी चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म