पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्था से पिछले एक सप्ताह में 03 गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता, पंडरी क्षेत्रांतर्गत लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS November 6, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर रायपुर पुलिस द्वारा लगायी गयी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान पिछले एक सप्ताह में 03 गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता।
पकडे गये गिरोह में त्रिची का कांच फोड़ने वाला गिरोह, अकलतरा के चोरी करने वाले महिलाओं का गिरोह के साथ -साथ पंडरी में लूट करने वाले गिरोह के सदस्य है शामिल।
थाना पंडरी क्षेत्रातंर्गत विज्ञान भवन मोड़ के पास दिनांक 04.11.18 की रात्रि दिये थे लूट की घटना को अंजाम।
सूनसान स्थान में प्रार्थी एवं उसके दोस्त को अकेला पाकर प्रार्थी के कनपटी पर प्लास्टिक की पिस्टल टिकाकर दिये थे लूट की घटना को अंजाम।
आरोपी एवं प्रार्थी सभी है एक ही मोहल्ले के निवासी।
आरोपियो के कब्जे से लूट की नगदी 1,500/- रूपये, आधार कार्ड, ए टी एम कार्ड तथा प्रार्थी की पत्नि का वोटर आई डी कार्ड एवं आधार कार्ड किया गया बरामद।
घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक की पिस्टल एवं एक्टिवा वाहन को किया गया जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में धारा 392 भादवि. के तहत् किया गया है मामला दर्ज।
विवरण – प्रार्थी प्रेमचंद बिंद ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बी एस यू पी कालोनी सड्डू में अपने परिवार सहित रहता है तथा टाईल्स लगाने का काम करता है। प्रार्थी वर्तमान में डंगनिया निवासी राहुल सिंह के स्कुल में टाईल्स लगाने का काम कर रहा है। दिनांक 04.11.18 को प्रार्थी एवं उसका दोस्त अनिल यादव अपने – अपने मोटर सायकल से डंगनिया से वापस अपने घर सड्डू जा रहे थे कि विज्ञान भवन मोड के पहले प्रार्थी एवं उसका दोस्ते दोनों लघुशंका करने हेतु रूके थे इसी दौरान इन्हीं के मोहल्ले के रहने वाले गंगाधर बघेल, खेमू उर्फ चीकू एवं राधेश्याम बाघ एक्टिवा में
आकर प्रार्थी एवं उसके दोस्त के मोटर सायकल के पास खड़े हो गये तथा उन्हेें घेर लिये। गंगाधर बघेल पिस्टल जैसी चीज निकालकर प्रार्थी के कनपटी में टिका दिया और बोला अपना – अपना रूपया एवं मोबाईल निकालो जिस पर प्रार्थी उनसे बोला मैं भी बी एस यू पी का रहने वाला हूं तथा आप लोगों को पहचानता हूं फिर भी वे लोग नहीं सूने तुम झूठ बोलते हो कहकर प्रार्थी के पैंट में रखें पर्स जिसमें नगदी 1,500/- रूपये, आधार कार्ड, ए टी एम कार्ड तथा प्रार्थी की पत्नि का वोटर आई डी कार्ड एवं आधार कार्ड था को लूट कर भाग गये। जिस पर थाना पंडरी में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 466/18 धारा 382 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। क्राईम ब्रांच व थाना पंडरी की टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से लूट की नगदी 1,500/- रूपये, आधार कार्ड, ए टी एम कार्ड तथा प्रार्थी की पत्नि का वोटर आई डी कार्ड, आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं प्लास्टिक की पिस्टल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
गंगा धर बघेल पिता अष्टम बघेल उम्र 27 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी सड्डू विधानसभा रायपुर।
खेमू छत्री उर्फ चीकू पिता दीपक छत्री उम्र 23 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी सड्डू विधानसभा रायपुर।
राधेश्याम बाघ पिता हन्नू बाघ उम्र 27 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी सड्डू विधानसभा रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म