बिलासपुर : लोरमी विधानसभा मे कांग़ेस को बडा झटका, जिला कांग़ेस अध्यक्ष सागर सिंह ने थामा जोगी कांग्रेस का हांथ। 2023 के विधानसभा चुनाव के प्रत्यासी घोषणा के बाद पार्टी फेर बदल के साथ नाराजगी पार्टियों के नेताओं मे खुलकर देखने को मिल रही है, तो वंही इस्तीफे का शिलशिला जारी है। जंहा कई नामी चेहरे भी शामिल है , जिन्हें पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद थी, जिसे पार्टी के नजर अंदाज करने से गुस्साए कांग़ेस नेता वर्षो से पार्टी के प्रति कार्य कर रहे थे , ऐसे ही मुगेली जिला कांग़ेस के अध्यक्ष सागर सिंह मे टिकट बटवारे को लेकर खासी नराजगी जाहिर करते हुए बडी संख्या मे कांग़ेसी कार्यकर्ताओ के सांथ स्थानीय वरषेज बाहरी प्रत्याशी को लेकर मंगलम भवन लोरमी मे कार्यकर्ताओ के साथ सलाह मशविरा किया था , जहां दो दिनो के अन्दर इस्तीफा दे कर निर्दलीय चूनाव लडने का एलान किया था। उसके बाद जोगी बंगला जाकर जोगी कांग़ेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी , प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के समक्ष सदस्यता लेते हुए जोगी कांग़ेस के हल छाप का दामन थाम लिया है, वहीं लोरमी विधानसभा क्षेत्र मे पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष ने क्षेत्र मे जोगी कांग़ेस के प्रत्याशी के रुप मे धूवाँ धार प्रचार प्रसार मे जुटे। सागरसिंह के क्षेत्र मे अच्छी पकड है बैस का जोगी कांग़ेस मे चले जाने से कांग़ेस को एक बडा झटका लगा है और सभी पार्टियां अपने जीत के दावे कर रहे है जिससे अब लोरमी के राजनीतिक समीकरण एक नया मोड के साथ त्रिकोणीय मोड ले लिये है।