भारतीय सेना ने जे.सी.ओ./ओ. आर. की भर्ती प्रक्रिया में किया बदलाव
HNS24 NEWS March 2, 2023 0 COMMENTSरायपुर : अग्निवीर सेना की हेड ऑफिस प्रयागराज में है। आज रायपुर में दिनांक 02 मार्च 2023,को भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस की जहां पर भारतीय सेना जे.सी.ओ./ओ. आर. की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, पहले चरण में वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने joinindianarmy.nic.in (JIA वेबसाइट) में अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया है केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों के भर्ती कार्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा या सी.ई.ई में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके संबंधित ए.आर. ओ. द्वारा एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें रैलीभर्ती के दूसरे चरण की तारीख और उसके स्थान की पूर्ण जानकारी दी जाएगी। ये सभी उम्मीदवार शारीरिक मापदंड परीक्षा में शामिल होंगे। शारीरिक मापदंड परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा। यह जानकारी कर्नल नरेंद्र प्रसाद सेमल्टी, निदेशक, सेनाभर्ती कार्यालय रायपुर ने 02 मार्च 2023 (गुरुवार) को मीडिया के सामने प्रदान की। इनके साथ ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेड़कर, प्रवक्ता रक्षा मंत्रालय और सुनिक कुमार तिवारी, कार्यालय प्रमुख, पीआईबी रायपुर भी मौजूद थे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक भारतीय सेना की www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर खुला रहेगा। रजिस्ट्रेशन का तरीका पहले जैसा ही होगा। उम्मीदवार अपने आधारकार्ड और दसवीं के सर्टिफिकेट से रजिस्टर हो सकता है। पारदर्शिता के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट को Digilocker से लिंक किया गया है। ऑनलाइन सी.ई.ई. पूरे भारतवर्ष में 176 स्थानों पर आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर भिलाई/ दुर्ग और बिलासपुर में ऑनलाइन सी.ई.ई. आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार के पास पांच परीक्षा स्थानों के चयन करने का विकल्प होगा और उनको उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन में परीक्षा शुल्क के हिस्से के रूप में Rs. 500/- के शुल्क का भुगतान भी शामिल है। जिसमें से 50% सेना द्वारा वहन किया जाएगा और शेष उम्मीदवारों को स्वयं भुगतान करना होगा जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का भुगतान प्रमुख बैंकों के नेट बैंकिंग/ डेबिटकार्ड /क्रेडिटकार्ड/ भीम और गूगल पर अधिक किसी से भी कर सकते हैं एक उम्मीदवार को केवल तभी रजिस्टर माना जाएगा जब उसका भुगतान सफल होगा और इस चरण में उसको एक रोल नंबर भी मिलेगा।
सामान्यप्रवेशपरीक्षा (सी. ई. ई.)
ऑनलाइन सी.ई.ई. में बैठने के लिए परीक्षा के 10 से 14 दिन पहले जॉइनइंडियनआर्मी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। इसकी सूचना उम्मीदवार को एस.एम.एस. और उसकी रजिस्टर मेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र का सही पता एडमिट कार्ड में लिखा होगा। “पंजीकरण कैसे करें” और “ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में कैसे उपस्थित हो” सभी पर सूचनात्मक वीडियो तैयार किए गए हैं और ज्वाइनइंडियनआर्मी की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) तथा YouTube पर भी अपलोड किए गए हैं “सभी श्रेणियों के नमूने प्रश्नपत्र” का लिंक www.joinindianarmy.nic.in पर भी होस्ट किया गया है, जिससे उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में उपस्थित होने का अभ्यास कर सकते हैं।
भर्ती रैली
सी.ई.ई में प्रदर्शन के आधार पर चयनित उम्मीदवार को भर्ती रैली के लिए निश्चित स्थानों में बुलाया जाएगा। भर्ती रैली की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। अंतिम मेरिट ऑनलाइन सी.ई.ई और शारीरिक टेस्ट के अंकों को मिलाकर पहले की तरह ही तय की जाएगी।
हेल्पडेस्क
उम्मीदवारों की समस्याओं/ शंकाओं का निवारण करने के लिए एक हेल्प डेस्क भी तैयार की गई है। जिसका डाटा जॉइनइंडियनआर्मी की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic) पर उपलब्ध रहेगा। जिसमें ऑनलाइन सी.ई.ई से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर 7996157222 पर भी संपर्क करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं।
फायदा / लाभ
इस बदली हुई प्रक्रिया का प्रमुख उद्देश्य भर्ती के दौरान सभी पहलुओं पर उम्मीदवार का ध्यान केंद्रित रहेगा, जिसके परिणाम स्वरूप देशभर में बेहतर प्रचार-प्रसार होगा तथा भर्ती रैली में भीड़ को कम करेगा तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की आवश्यकता भी कम होगी और प्रक्रिया अधिक आसान हो जाएगी। उम्मीदवार के लिए भी आसान हो जाएगा। जिससे देश की वर्तमान तकनीक प्रगति के साथ तालमेल बिठा पाएगी।
दलालविरोधी
उम्मीदवार को स्वयं एहसास होगा कि प्रक्रिया पूर्णरूप से ऑटोमेटेड हैं। जिससे मानव हस्तक्षेप न के बराबर है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वे दलालों के चुंगल मे न फंसे क्योंकि वे आपकी किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर सकता है। भारतीय सेना में चयन पूर्णरूप से निष्पक्ष, पारदर्शी व मेरिट के आधार पर होता है।