रायपुर/ 12 अक्टूबर/गुरुवार को वार्ड बैठक के तहत रायपुर दक्षिण के भगवती चरण शुक्ल वार्ड औरअरविंद दीक्षित वार्ड में बैठक का आयोजन किया गया। भगवती चरण शुक्ल वार्ड में सुनील शर्मा ने राम मंदिर परिसर में और अरविंद दीक्षित वार्ड में मुकेश पंजवानी की अगुवाई में पूज्य सिंधी धर्मशाला में इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला किया और उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
बृजमोहन का कहना है कि, भूपेश बघेल ने चुनाव से पहले हाथ में गंगा जल लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी। लेकिन सरकार के आने के बाद घर घर शराब पहुंच सेवा शुरू कर दी। जिससे महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल को विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा बताया। उनका कहना है कि पिछले 5 सालों से रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में विकास कार्य रुके पड़े हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने ये भी आरोप लगाया कि, भूपेश बघेल ने गरीबों के हक पर डाका डाला है। केंद्र से गरीबों के लिए जो भी पैसा आता है। बघेल सरकार उसे खा जाती है। उन्होंने गरीबों के पक्के मकान, हर घर जल, और उज्जवला जैसी तमाम योजनाओं में बघेल पर काम न करने का आरोप लगाया।
बृजमोहन ने कहा कि कमल सुख और समृद्धि का प्रतीक हैं ऐसा में कमल को वोट देकर छत्तीसगढ़ में सुख और समृद्धि लाने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। बृजमोहन अग्रवाल ने इस धर्म युद्ध में सभी कार्यकर्ताओं से एक जुट होने का आह्वान किया। इस बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने ज्यादा से जायदा मतदाताओं को बूथ स्तर पर जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई और उन्हें उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए।