रायपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा 8 अप्रैल का दिन बीरनपुर में भूरेश्वर साहू की बेदर्दी से हत्या हुई थी,लगातार क्षेत्र में लव जिहाज की घटना हो रही थी,उसी समय यह घटना हुआ,दाह संस्कार में में गया था ,सरकार ने मुझे गिरफ्तार किया,सरकार एकतरफा कार्यवाही करके कभी आगजानी का, कभी मामला बनाया। बहुसंख्य लोगों के बीच में दबाव बनाने का काम किया। इस मामले का कल न्यायालय का निर्णय आया,जितने संख्या बताई थी पीड़ित परिवार ने आरोपियों की उन पर आज तक कार्यवाही नही हुई। न्यायलन में 8 अभियक्तों का फैसला आया है,स्पस्त है कि ,यह राज्य सरकार बहुसंख्यक हिन्दू समाज पर कार्यवाही कर रही है,आरोपियों को बचाने का कार्यवाही कर रही कांग्रेस सरकार । बहुसंख्यक हिंदू समाज को झूठे मामले पर फंसा कर कार्यवाही कर रहे हैं राज्य सरकार। अरुण साव ने आगे कहा कि सरकार ग्रसित होकर झूठा मामले पर कार्यवाही कर रही है। भाजपा अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। अरुण साव ने कहा कि हम इस मामले को लेकर जनता के बीच जायेंगे।
रायपुर ब्रेकिंग बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण शाव का प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिरनपुर मामले के 8 आरोपियों को जमानत मिलने को लेकर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस,अरुण साव ने न्यायालय की जजमेंट को पड़ा ,मीडिया के बिच रखा,राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा,भुवनेश्वर साहू के आरोपियों को बचाने का काम भूपेश सरकार ने किया है,, और बहुत संख्यक हिंदू समाज को फसाने का काम राज्य सरकार ने किया है ,,,न्यायालय के फैसले से स्पष्ट है, और हम इस बात को लगातार कहते रहे हैं कि छत्तीसगढ़ को अपराध गड बना दिया है राज्य सरकार ने,और नौजवानों से सपनों को तोड़ने का काम किया है,छत्तीसगढ़ की भविष्य को खराब करने का काम राज्य सरकार ने किया,भुनेश्वर साहू मामले के आरोपियों को राज्य सरकार बचाने का काम किया है हमारी मांग है कि आरटीओ पर कार्रवाई हो और भुनेश्वर साहू के परिवार ने जितने आरोपी का नाम बताया था उन पर कार्रवाई नहीं हुई है,इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच भाजपा जायेंगे ,,मामले को लेकर,और हरेक आरोपियों पर कार्यवाही होना चाहिए।अरुण साव ने कहा sp ने ठीक से कार्यवाही नहीं की।