झीरम की फाइल एनआईए राज्य की एसआईटी को क्यों वापस नहीं कर रही : सुशील आनंद शुक्ला
HNS24 NEWS September 29, 2023 0 COMMENTSरायपुर/29 सितंबर 2023। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आये और भाजपा कार्यालय में बैठक करके वापस चले गये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सभाओं में भीड़ नहीं आ रही, शाह और नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों की सभाओं में लोग नहीं आ रहे इसलिये अब भाजपा के बड़े नेता बंद कमरों में मीटिंग कर रहे। सभा करने का साहस नहीं जुटा पा रहे। कांग्रेस की सभाओं में लाखों लोग इकट्ठा हो रहे है, इससे भी भाजपा डरी हुई है। भाजपा नेताओं की सभा में जनता नहीं आ रही उनकी परिवर्तन यात्रा को जनता ने नकार दिया तो भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में आकर बैठकों की औपचारिकता निभा रहे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा जनता के सवालों का जवाब देने का साहस नहीं जुटा पा रही। केंद्र में सरकार चलाते 9 साल हो गये जनता से जो वादे किये थे उसके बारे में छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है उसके सवालों का जवाब भाजपा कब देगी? 15 सालों तक छत्तीसगढ़ के शोषण, भ्रष्टाचार और अत्याचार का जवाब भाजपा नेतृत्व कब देगा।
नड्डा और शाह जनता से मुंह छुपा कर जन सरोकारों के सवालों से भाग नहीं सकते है। नड्डा-शाह छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब दें-
नड्डा-शाह जवाब दे छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेनों को मोदी सरकार लगातार बंद और रद्द क्यों कर रही है?
दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा? किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा?
15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे?
100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन साढ़े 9 साल में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?
9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?
छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों को कोल का आबंटन कब होगा?
छत्तीसगढ़ के नान घोटाले, चिटफंड घोटाले की जांच ईडी कब करेगी?
पनामा पेपर वाले अभिषाक सिंह पर भाजपा मौन क्यों है इसकी जांच कब होगी?
राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक हस्ताक्षर कब होगा?
नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय बटालियन के खर्च का छत्तीसगढ़ की जनता का 11 हजार करोड़ रू. केंद्र कब वापस करेगा?
अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर केंद्र सरकार चुप क्यों है?
नगरनार प्लांट क्यों बेच रहे?
नंदराज पहाड़ की लीज केंद्र रद्द क्यों नहीं कर रहा?
एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नहीं आ रहा?
दल्लीराजहरा, जगदलपुर रेल लाइन क्यों शुरू नहीं हो रही?
भारत माला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा?
मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया?
झीरम की फाइल एनआईए राज्य की एसआईटी को क्यों वापस नहीं कर रही?