रायपुर। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर माने जाने वाले ईद मिलादन्नबी नबी का जुलूस गुरूवार को राजधानी में बड़ी धूमधाम से निकला। इस मौके पर शहर भर के तमाम लोग मौजूद थे। प्रेदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज मिश्रा ने भी जयस्तंभ चौक के पास मंच बना कर जुलूस का इस्तेकबाल किया।पीसीसी सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि पैगम्बर साहब ने मानवता के लिए हमेशा काम किया।उनका पूरा जीवन लोगो की भलाई में ही व्यतीत हुआ।पैगम्बर साहब सभी लोगो के लिये मार्गदर्शक है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पंकज मिश्रा ने आगे कहा कि हमें उनके शुक्रगुजार है कि उनकी वजह से ही दुनिया मे अमन और शांति का पैगाम फैला।रायपुर में सुबह करीब आठ बजे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस परचम गुसाईं के बाद अलग मौहल्लों से निकलकर बैजनाथपारा आया।उसके बाद वहां से फिर एकसाथ सभी जुलूस के लिये आगे निकले। जुलूस जयस्तंभ चौक से होते हुए शारदा चौक, तात्यापारा,आज़ाद चौक से सदरबाजार से होते हुय बैजनाथपारा सीरत मैदान मे पहुँचा और वहाँ समाप्त हुआ।आज के स्वागत करने वालों मुख्य रूप से शाहिद क़ुरैशी,मो तहसीन,मनहरण वर्मा,सैफ़ शाह,अजीज अहमद,नरेश नवानी ,इसरत ख़ान,योगेश तिवारी,आसिफ़ ख़ान,इम्मामुद्दीन,संजू ठाकुर,गौतम साहू,जावेद ख़ान,अंकित फुलजले,मनीष दास,विकी दास,रिंकु दास,ताहिर हुसैन,मो फ़ईम,मितेश जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।