November 25, 2024
  • 5:14 pm संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
  • 4:58 pm 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
  • 2:15 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर : इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22/08/2023 को अडानी पावर प्लांट ग्राम रायखेड़ा थाना खरोरा जाने के लिये रात्रि करीबन 01:00 बजे तिल्दा स्टेशन पर आया, रात्रि अधिक होने से यह लोगो से लाज के बारे में पूछताछ कर तिल्दा दिनदयाल चौक से विजय लॉज सिंधी केम्प की तरफ जा रहा था, विजय लॉज के कुछ दूर पहले एक *पल्सर सफेद रंग क्रमांक CG 04 PG1555* में तीन लोग सवार होकर इसके पास आये और इसे मारने के लिये पकड़ लिये और बोलने लगे कि तेरे पास जेब में जो भी है हमको निकाल के दे दे नहीं तो तेरे को यहीं पर जान से मार देंगें कहकर धमकी देने लगे, तब यह मना किया तो ये तीनो लडके इसे पकड़कर इनमें से एक जो हट्टा कट्टा है सिर टकला छोटे बाल है, हाफ टी शर्ट पहना था जबरदस्ती इसके जेब में हाथ डालकर इसके जेब में रखा एक मोबाईल फोन रेडमी नोट 11 जिसमें जियो का सिम नंबर 7990410745 तथा एयरटेल का सिम नंबर 7405313289 लगा हुआ पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 6000/ रु एवं नगदी रकम 500/ रू को इससे लूट कर अपनी पल्सर वाहन में बैठकर वहां से भाग गये, रात्रि में विजय लॉज तिल्दा में जाकर रूका और और विजय लॉज के लड़कों को घटना के बारे में बताया। लूटपाट करने वाले लडको को देखकर पहचान लूंगा। बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी । से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी करने पर एक पल्सर सफेद रंग कमांक CG 04 PG 1555 में तीन लोग नेवरा शराब दुकान के पास मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा संदेहियो की शिनाख्तगी कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी। महोदय के समक्ष करायी गई जो प्रार्थी के द्वारा तीनो संदेहियों को सही पहचान किया। संदेही आरोपियो से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया जो जुर्म स्वीकार कर लूटी गई रकम 500/ रू को खा पीकर खर्च कर देना वा मोबाईल को रेल्वे रैक पाईंट तिल्दा के पास झाडि़यो में छिपाकर रख देना साथ चलकर बरामद करा देना बताये जिस पर तीनों आरोपियों के मेमो० कथनानुसार *लूटे गये मोबाईल फोन रेडमी नोट 11* को तीनों आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त। *मो०सा० एक पल्सर सफेद रंग कमांक CG 04 PG 1555 को आरोपी राहुल वर्मा से जप्त किया गया।* अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियो। को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपीगण के परिजन को दी गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT