अंबिकापुर अस्पताल में 4 नवजात की मौत प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बुलाई जिला प्रशासन की आपात बैठक
HNS24 NEWS October 17, 2021 0 COMMENTSरायपुर,17अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के एसएनसीयू में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत के मामले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है। मामले की जानकारी मिलने पर अंबिकापुर प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया को तत्काल मामले की जानकारी लेने वहां जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभारी मंत्री तत्काल अंबिकापुर रवाना हो गए हैं। मंत्री अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू व बच्चा वार्ड में नवजात शिशु के मौत के मामले को लेकर कलेक्टर-एसपी, सीएमएचओ, डीन अौर अधीक्षक सीईओ जिला पंचायत एवं अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों को आपात बैठक बुलाई है। बैठक में नवजात बच्चों की मौत के कारणों की जानकारी लेंगे।
वे रायपुर से सड़क मार्ग से अंबिकापुर रवाना हुए हैं। शाम को पहुंच कर मामले की समीक्षा कर आवश्यक उपाय करने के निर्देश देंगे ।
ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 4 नवजात बच्चों की मौत होने से परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने सुबह एमसीएच के सामने स्थित मुख्य सड़क पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन स्वास्थ्य मंत्री को बुलाने को बात पर अड़े हुए थे। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री को जाकर स्थिति की समीक्षा करने कहा है। समीक्षा के बाद मंत्री मीडिया से भी बात करेंगे। मंत्री उसके बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।मंत्री अंबिकापुर सर्किट हाउस में रात्रीं विश्राम करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय