November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर : सरगुजा महाराज उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर रवाना होने से पहले एयर पोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की।

दावेदारी के लिए आवेदन को लेकर टी एस सिंहदेव ने कहा की प्रजातंत्र की व्यवस्था है,खुला मंच है पूरी संभावना है सबके लिए रहती है,जो इच्छुक है,वह मांगे मैंने देखा है,कल वीडियो अंबिकापुर से मांगने की बात आई है रजक काबरा जी दिया,खेल होते हैं,राजनीति है,कुछ लोग मजा लेते हैं,कुछ लोग दबाव बनाते हैं,कुछ लोग सुर्खियों में आना चाहते हैं,चलता रहता है सब।

आज आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदार आवेदन करेंगे आज  अंतिम दिन,अंबिकापुर में आवेदन को लेकर बाबा ने कहा की अंबिकापुर से 100 दावेदार आने वाले हैं,वॉक ओवर चुनाव में किसी पक्ष का नहीं मानना चाहिए,दावेदारी ज्यादा है,वहां स्पष्ट होता है,कि कोई एक दावेदार नहीं है,जहां कम दावेदारी है ।वहां पहले लोगों ने आकलन कर लिया है,इनमें से ऐसे प्रक्रिया में कई बार यह होता है,

विधायक छन्नी साहू पर हुए हमला को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने का बयान कहा यह मामला लो ऑर्डर का नही है,एक शराब में धुत व्यक्ति ने इस प्रकार से अचानक हमला कर दिया।पर्दे के पीछे से गया,पर्दे को हटाकर उनके गले पर चाकू लगा दिया,लो आर्डर का मामला नहीं है,जो नशा करता था,किन्ही कारणों से उसने ऐसी घटना कर दी।कहीं कुछ हो सकता है।संभावना उसको देख पा रहे हैं वह कमी है। प्रशासन की जहां अचानक कुछ हो गया तो कौन क्या कर सकता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT