November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

कोण्डागांव : जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में , अति0 पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने जियो टावर की बैटरी की चोरी करने वालें अंतर्राज्यीय 08 चोरो को गिरफ्तार किया।
प्रार्थी विजय रजक द्वारा थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.07.2023 को ग्राम माकडी में लगे जियो टावर से 08 नग बैटरी व दिनांक 28.07.2023 को कुम्हारपारा कोंडागांव में लगे रिलायंस जियो टावर से 03 नग बैटरी कुल 11 नग बैटरीे को कोई अज्ञात व्यक्ति चेारी कर ले गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0 282/2023 धारा 379 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान जरिये अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका का पता तलाश दौरान दिनांक 21.08.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर सरगीपालपारा कोण्डागांव देवांगन राइस मिल के पास स्कार्पियो क्रमांक न्च् 15 क्ठ 3015, एवं स्कार्पियो क्रमांक न्च् 15 ब्ॅ 2362 को रोककर चेक किये जो शेरखान, अक्षय खटिक , मनोज कुमार , मेहबूब अली, मो0 साहजान, अफजाल, निमे सिंह उर्फ विराट सभी निवासी मेरठ (उ0प्र0) व दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू निवासी कोण्डागांव (छ्र0ग0) का मिले, उक्त स्कार्पियो वाहन को चेक करने पर जियो टावर में लगा बैटरी मिला।
आरोपीगण से पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताये कि ग्राम माकडी कोण्डागांव ,कुम्हारपारा कोण्डागांव ,बालोद, गुण्डरदेही रनचिरई, अर्जुंदा जिला बालोद, भानपुरी जिला बस्तर के जियो टावर में लगे कुल 32 नग बैटरी चोरी किये थे जिसे दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू निवासी कोण्डागांव के घर पर रखे थे कि दिनांक 21.08.2023 को बैटरीयों को स्कार्पियो क्रमांक न्च् 15 क्ठ 3015, एवं स्कार्पियो क्रमांक न्च् 15 ब्ॅ 2362 में डालकर ब्रिकी करने दिल्ली लेकर जा रहे थे ।
आरोपीगण से जियो टावर की चोरी कीे कुल 32 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 02 स्कार्पियो वाहन जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत करीबन 58 लाख 57 हजार रुपये है। आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने सेे दिनांक 21.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है,जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव ,उप निरी0 अखिलेश धीवर, स0उ0नि0, लोकेश्वर नाग प्र0आर0 नरेन्द्र देहारी, विमला माला, आर0 संतोष कोडोपी, बीजु यादव व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT