अपनेआप आग लग जा रही लेकिन आग दिखाई नहीं दे रहा , दिखाई दे रहा लोगों को सिर्फ धुंआ धुंआ, पानी डालो तो राखड, लोग डरे
HNS24 NEWS October 8, 2023 0 COMMENTSबिग ब्रेकिंग रायपुर,,, मैजिक,,, आस पास के लोग डरे,,,राजधानी के गुढ़ियारी क्षेत्र में के एक मकान में अजीब स्थिति,,, एक मकान में अचानक से लग जा रही है आग,,, आग दिखाई नहीं दे रहा,,,दिखाई दे रहा तो सिर्फ धुंवा ही धुवां ,,,पानी डालो तो हो जा रहा राखड़,,,,,लोग डर से कर रहे हैं मकान खाली,,, उस मकान में अजीब अजीब हो रहा,,,पुलिस और पार्षद भी नहीं जा रहे घर के अंदर ,,विधायक विकास उपाध्याय भी पहुंचे ,लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट गए, अचानक से कुछ हो जा रहा है,, पिछले कुछ महीने से घर के राशन ,डाल,तेल में मिक्स अपने आप हो जाता था, और बीते कल से अचानक से आग लग रहा ,,आग दिखाई नहीं दे रहा ,,सिर्फ दिखाई दे रहा है तो धुंआ ही धुवां , समान जलकर धुवां उठ रहा, पानी डाला जा रहा तो राखड बन जा रहा : सूत्र
रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र के भारत माता चौक से आगे एक घर के अंदर लगी आग, लेकिन आग दिखाई नहीं दे रहा,दिखाई दे रहा है तो सिर्फ धुंआ धुंआ,समान जल जा रहा है और बुझाने के लिए पानी डाला जा रहा है तो राखड़ हो जा रहा ,आसपास के क्षेत्रवासी देखने पहुंचे । पुलिस को भी सूचना दी गई । पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस अंदर नहीं गई। अचानक से आग लग जाना ,समान जल जाना लेकिन किसी को आग दिखाई नहीं देना यह स्थिति को देखकर लोगों डर पैदा हो रहा है।और आग कैसे लगी, कारण किसी को नहीं पता। सूत्र बताते हैं कि घर वाला पूरा सामान बाहर निकाल दिया है। सोने खाने का व्यवस्था नहीं हो पा रहा है खाना खाने का व्यवस्था नहीं हो पा रहा है , चिंतित है घर वाले । क्षेत्र के पार्षद को जानकारी दी गई तो नहीं पहुंचे पार्षद।
मैजिक वाली बात तो यह है कि आग लग रही है लेकिन आग दिखाई नहीं दे रही, दिखाई दे रहा है तो धुंआ , पानी डालो तो राखड। देखने वालों का यह कहना है कि अपने आप आग लग जा रही है लेकिन आग दिखाई नहीं दे रहा है । यह कल से ऐसा हो रहा है कुछ लोग डर भी रहे हैं कि यहां क्या हो रहा है। कुछ तो मकान भी खाली कर दे रहें हैं।
नोट : हम किसी मैजिक पर विश्वास नहीं करते, और न ही सपोर्ट, हम सिर्फ सच्चाई को दिखाते हैं, इसलिए हम पुष्टि नहीं करते ऐसे खबरों को।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल