रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने प्रदेश सरकार के कर्जमाफी के दावों को झूठा बताया है। शर्मा ने कहा है कि दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के किसानों की कर्जमाफी के 363.72 करोड़ रुपए अब तक बैंकों को प्राप्त नहीं हुए हैं। इसी तरह कमर्शियल बैंक एवं ग्रामीण बैंक के ऋण लेने वाले हजारों किसानों के ऋणमाफी की राशि भी अब तक बैंकों में नहीं पहुंची है।
भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि महज सियासी जुमलों का शोर मचाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर्जमाफी के नाम पर लगातार झूठ परोस रही है। यह प्रदेश के अन्नदाता किसानों के साथ सरासर छलावा है। हर किसान का हर कर्ज माफ करने के वादे के साथ सत्ता हासिल करने वालों ने आधी-अधूरी कर्जमाफी करके किसानों के सामने एक नई समस्या खड़ी कर दी है कि अब कर्जमाफी से वंचित कन्वर्सन लेने वाले किसानों को बैंक नगद ऋण नहीं दे रहे हैं। यह स्थिति पूरे प्रदेश की है और इसके चलते किसानों की भयावह स्थिति का अनुमान सहज लगाया जा सकता है। इससे आगामी खरीफ सत्र के मद्देनजर किसान बेहद चिंतित और रुष्ट हैं। धान की बढ़ी कीमत की अंतर राशि के भुगतान में भी प्रदेश सरकार ने अत्यधिक विलंभ कर दिया और दो साल का धान बोनस देने के वादे की तो कांग्रेसियों ने अब चर्चा करनी ही बंद कर दी है। शर्मा ने कहा कि अपने वादों पर अमल के नाम पर प्रदेश सरकार ने न केवल छलावा किया है, अपितु प्रदेश पर हजारों करोड़ों रुपए का कर्ज लादकर अपने कुशासन का परिचय भी दिया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म