समस्याओं के सवालों से भागे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया
HNS24 NEWS July 6, 2023 0 COMMENTSरायपुर ब्रेकिंग : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने आज राजधानी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में 100 करोड़ की सर्व सुविधा युक्त क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा अपने पक्ष रखी जिसके बाद मीडिया ने जन समस्या को लेकर सवाल पूछा कि लंबे समय से सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन की मांग चल रही है, एम्स हॉस्पिटल में मशीन की और आ सकता एमआरआई और सीटी स्कैन कराने के लिए लोगों को 6 -6 महीने तक का समय का इंतजार करना पड़ता है, यह सुनते ही चुप्पी साधते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख निकल लिए।
एम्स हॉस्पिटल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज शिलान्यास किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,, देश बदल रहा है देश आगे बढ़ रहा है हेल्थ सेंटर में बहुत परिवर्तन हो रहा है देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश को समृद्ध होना है तो जरूरी है देश के नागरिक स्वस्थ रहें अस्वस्थ नागरिक स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे, स्वस्थ समाज समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करेंगे,हेल्थ इन्फ्राट्रक्चर यूनिट, तैयार किया जा रहा है देश में देश में 64000 करोड़ खर्च कर हर डिस्ट्रिक्ट में एक क्रिटिकल यूनिट चालू किया जाएगा,100 करोड रुपए खर्च कर रायपुर में एक्सीडेंट किया, 100 से ज्यादा बैड होंगे, छत्तीसगढ़ रायपुर की जनता के लिए उपयोगी होगा,हेल्थ इमरजेंसी हो जाती है तो यह काम आएगा और यह तुरंत ही बनकर तैयार हो जाएगा।
हम बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का छत्तीसगढ़ ऐम्स हॉस्पिटल मैं क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करना जनता के उम्मीद पर पॉजिटिव है, लेकिन जनता की समस्याओं के सवालों से मुंह फेरते हुए निकल लेना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का इससे जनता को अलग ही मैसेज जाता है।