November 25, 2024
  • 5:14 pm संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
  • 4:58 pm 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
  • 2:15 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर, 7 फरवरी 2020 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ग्राम तेलीबांधा प.ह.नं. 14 में भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाकरने के मामला को लेकर रायपुर अनुभाग के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रणव सिंह द्वारा भूमाफियाओं एवं दोषियों के पक्ष में आदेश पारित किया है, उक्त प्रकरण की तत्काल जांच कराने तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही कराने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया । इसके लिये प्रार्थीगण  विजेन्द्र यादव,  कलिया यादव सहित अन्य प्रार्थियों द्वारा आवेदन लिखकर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया को उक्त बेजा-कब्जा जमीन में हक दिलाने तथा अनुविभगीय अधिकारी  प्रणव सिंह, भूमाफियाओं और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने अपील की गई है ।

उल्लेखनीय है कि रायपुर तहसील के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रणव सिंह द्वारा अपील क्रमांक 175 एवं 184/ब-121 वर्ष 2018-19, 3 जनवरी 2020 को पारित आदेश के विरुद्ध  विजेन्द्र यादव सहित शिकायतकर्ताओं ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया गया है कि  प्रणव सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने तहसीलदार रायपुर द्वारा 12 सितम्बर 2019 के माध्यम से शासन के पक्ष में पारित भू-अर्जित आदेश को निरस्त कर न केवल शासन को नुकसान पहुंचाया है बल्कि भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करते हुए पंजीकृत एवं शासकीय दस्तावेज में कूटरचना की पुष्टि होने के उपरांत भी भूमाफियाओं के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही न करते हुए उनके ही पक्ष में आदेश पारित कर दिये हैं ।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को लिखे निवेदन पत्र में प्रार्थीगण श्री विजेन्द्र यादव, कलिया यादव सहित अन्य प्रार्थियों द्वारा कहा गया है कि उक्त आरोपियों द्वारा पंजीकृत बंटवारानामा 26 फरवरी 2000 में कूटरचना कर न केवल भूअर्जित रकबे को बंटवारा कर षड़यंत्र, छल, धोखाधड़ी एवं कूटरचना कर पृथक-पृथक खाते में दर्ज करवाये हैं बल्कि आरोपियों द्वारा अस्तित्वहीन रकबा भी नवीन रुप से सृजित किया गया है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT