जिला कलेक्टर ने श्रमिको दी समझाइष , कहा जिले में ही रोजगार के अनेको अवसर उपलब्ध
HNS24 NEWS May 8, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : कोण्डागांव अधिक मजदूरी के लालच में जिले के भोले-भाले ग्रामीण अन्यत्र प्रदेश में काम की तलाश में जाते है, जहां उन्हें न केवल दुर्भाग्य जनक परिस्थितियाँ झेलनी पड़ती है बल्कि प्राप्त होने वाली मजदूरी से भी वंचित होना पड़ता है। अतः इससे बेहतर है कि ग्रामीण युवा अपने जिले, गांव, घर के आसपास ही रोजगार तलाशे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक योजनाऐं एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जिनसे जीवन-यापन के लिए पर्याप्त रोजगार प्राप्त हो सकता है।‘‘
कल दिनांक 07 मई को जिला कार्यालय के प्रांगण में तमिलनाडू से लाए गए 26 श्रमिको के दल को समझाइश देते हुए क्षेत्र के जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने उक्त बाते कही। उल्लेखनीय है कि जिला नारायणपुर के 16, कोण्डागांव के 7 एवं कांकेर के 3 श्रमिको, कई महीनो से अपने गांव छोड़कर तमिलनाडू राज्य के (ईरोड) नामक स्थान में स्थित किसी पेपर रोल फैक्ट्री में काम कर रहे थे। उक्त श्रमिको में 15 महिलाऐं एवं 11 पुरुष शामिल है। मर्दापाल क्षेत्र के गजरीबेड़ा के एक व्यक्ति मांगूराम द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष श्रमिको के पलायन की जानकारी दी गई थी। इस पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के मार्गदर्शन में तत्काल श्रम विभाग, बाल संरक्षण, पुलिस विभाग की एक टीम तमिलनाडू भेजी गई थी। जहां से इन युवाओं को 6 मई को सुरक्षित लाया गया। इस टीम में डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, श्रम निरीक्षक अमर सिंह खाण्डे, उप निरीक्षक बोण्डकू राम नेताम शामिल थे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त सभी श्रमिको का पंजीयन श्रम विभाग द्वारा कराया जाकर, उनके इच्छा अनुसार रोजगार एवं प्रशिक्षण से जोड़ा जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामों से पलायन करने के लिए युवाओं को बहकाने वाले एजेंटो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की भी बात कही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल