रायपुर,6 मई 2023। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम रायपुर में 50 करोड़ के यूनीपोल घोटाले के लिए महापौर को दोषी मानते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर को प्रदर्शन कर मांग पत्र सोंपकर तत्काल महापौर द्वारा घोटाले की स्वीकृति करने के बाद छोटे अधिकारियों को दोषी मानकर केवल मुख्यालय से जोन में स्थानांतरित कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है।
आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि आम आदमी पार्टी ने महापौर के संरक्षण में यूनीपोल में 50 करोड़ घोटाला होने, अधिकारियों को स्थानांतरित करने एवं एम आई सी की बैठक न होने की बात कह कर टालमटोल करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के करारोपण से प्राप्त 50 करोड़ के घोटाले के लिए महापौर से त्यागपत्र देने, दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने तथा किसी अन्य उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने सहित चौक चौराहों में 5 करोड़ के फौव्वारा लगाने तथा अनेक चौक में फौव्वारा न लगने और जहां लगा है, वहां चालू न होने के आधार पर फौव्वारा घोटाला को भी चिन्हांकित किया है। आज के प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, संयुक्त सचिव मुन्ना बिसेन, युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, लोकसभा अध्यक्ष विजय गुरबक्क्षानी, जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, जिला सचिव विजय कुमार झा, कार्यक्रम प्रभारी गौरव सिंह, युवा विंग अध्यक्ष वीरेंद्र पवार, संजीव सिंह, के एस नायडू आर एस ठाकुर अधिवक्ता, अजीम खान, आदि के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल उचित कार्यवाही करने और कार्यवाही न होने की स्थिति में जंगी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।