November 25, 2024
  • 12:28 pm जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात

रायपुर : ईडी कार्यवाही पर CM भुपेश बघेल ने कहा अभी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है.मैने पहले भी बताया था ईडी स्थाई रूप से रहेगी.चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है लेकिन सफल नहीं होंगे।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऊपर से स्क्रिप्ट आती है ,सब लिख कर आती है और यहां ed  दबाव डाल कर साइन करने को कहती हैं। दो हजार करोड़ का शराब घोटाला की बात कर रहे हैं,भारत सरकार ने आबकारी की राजस्व वृद्धि पर क्लीन चिट दी है फिर घोटाला कैसे हो सकता है।

जहां तक शराब आबकारी विभाग के उपक्रमो से भाजपा राज से रमन सिंह बिकवा रहे है.शराब से लगभग तीन हजार नौ सौ करोड़ की प्राप्ति हो हुई है.
मार्च 2023 तक लगभग 4000 करोड़ 6000 करोड़ हुआ है.दूसरी बात यह है 2017 में जो शराब बंद था इसलिए के अधिकारी है परिवहन करता है प्लेसमेंट एजेंसी है उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

केरल फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर कहा…..

अभी तो मैं बहुत व्यस्त हु सरोज पांडेय को अगर पिच्चर दिखाना हैं तो रमन सिंह के परिवार को दिखाए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT