November 25, 2024
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
  • 2:15 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
  • 12:48 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 12:28 pm जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा दुर्ग में करेंगे भेंट मुलाकात, कई कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल।

कर्नाटक दौरे पर सीएम बघेल ने कहा 10 तारीख को कर्नाटक जा रहे वहा राहुल गांधी के साथ रहना होगा।

प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे पर सीएम का बयान कहा 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी का समय मिला है वे बस्तर आएंगी, यहां महिला सशक्तिकरण पर आधारित मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल होंगे ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर छग की उपलब्धियों पर कहा बस्तर में जवान जितने गोली से शहीद होते थे उससे ज्यादा मलेरिया से लोग मरते थे, आज ये आंकड़ा घटा है, उल्टी दस्त से मौत होती थी आज ये सुनने नही मिलता, जो योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही , डॉक्टर्स की पूर्ति की गई है, जांच फ्री किया गया है, जेनरिक मेडिसिन, हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ मिल रहा, कोरोन के दौरान भी हमने व्यवस्था की थी। इसका असर देखने को मिला है।

प्रधानमंत्री की ओर से छग को मिल रही तारीफों पर कहा जो सही काम है उसकी तारीफ पीएम और नीति आयोग कर रही है, छग के जो 10 पिछड़े चिन्हित जिले थे आज वहा विकास हुआ है इसकी सराहना हुई है। कल भी विज्ञापन के माध्यम से सराहना हुई, नल जल योजना की तारीफ हुई, एक ओर पीएम आवास योजना, उज्वला योजना की तारीफ रहे है दूसरी तरफ बीजेपी घड़ियाली आंसू बहा रही।

भाजपा के डबल टारगेट की तैयारी पर कहा टारगेट कुछ भी दे, पर बीजेपी और उनके कार्यकर्ता जान चुके है कि उनकी सरकार नही बनेगी, 20 क्विंटल धान खरीदी नही होगी, गोधन न्याय योजना, किसान मजदूर न्याय योजना बीजेपी नही ला सकेगी

हिंदू राष्ट्र निर्माण पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य के बयान पर कहा देश के गृहमंत्री कह रहे की अंबेडकर के बनाए संविधान पर चलना है, तो हिंदू राष्ट्र निर्माण पर केस करना चाहिए।

शंकराचार्य सही कह रहे,राम राज्य का निर्माण होना चाहिए और छग राम राज्य के मार्ग पर चल रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT