November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के चुनावी वादे किसानों का कर्जा माफ , बिजली बिल हाफ की मौजूदा स्थिति पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने के अलावा और कुछ नहीं किया है। किसानों को छला गया। बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था तो छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ तो नहीं हुआ बल्कि बिजली की आपूर्ति आधी हो गई और कई जगह तो बिजली साफ ही हो गई।
भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेसी अपनी अकर्मण्यता का दोष भाजपा पर मढऩे की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस चक्कर में वे यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि भाजपा की सरकार ने मोदी सरकार की सौभाग्य योजना के तहत गांव-गांव बिजली पहुंचाई। जबकि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हालात यह हो गए हैं कि राजधानी रायपुर में ही 3 से 4 घंटे तक बिजली चली जाती है। इससे यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बाकी स्थानों पर बिजली आपूर्ति का हाल कितना बुरा होगा।
भाजपा प्रवक्ता श्री सुंदरानी ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चलाने के कारण अधिकारियों पर अपनी पकड़ खो चुकी है व मात्र 3 महीने के दौरान ही अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं वह अपने कामों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भाजपा शासन काल में प्रदेश के दूर दराज तक के गांव, टोला, मजरा में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जाती थी। दुर्गम गांवों तक को अंधेरे से मुक्ति दिलाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौभाग्य योजना के तहत उन पहुंच विहीन गांवों तक भी रौशनी पहुंची जहां कभी लोगों ने इसकी उम्मीद ही नहीं की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ के ऐसे तमाम गांवों के लोगों से उजाले का यह सौभाग्य छीनने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है। बिजली बिल हाफ का वादा निभाते न निभाते लेकिन बिजली की आपूर्ति तो होना ही चाहिए। भीषण गर्मी के मौसम में जब बिजली चली जाती है तो लोगों को कितनी असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसका अहसास सत्ता सुख में डूबे कांग्रेसियों को नहीं है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT