नई दिल्ली : यूपी, बिहार और उत्तराखंड में आज जहरीली शराब पीने से 21 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इससे तीनों ही राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। संबंधित राज्यों की सरकारों ने जनता को जांच का भरोसा दिया है। ऐसे में सवाल तो ये उठता है कि गरीबों की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ कब तक? उससे भी अहम सवाल ये कि आखिर सरकारें कब से शराब बंदी कर रही हैं?
देवबंद में 5 की मौत :
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में कच्ची शराब पीने से 5 लोग मौत के मुंह में समा गए, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
कुशीनगर में गई 9 की जान :
उत्तर प्रदेश के ही कुशीनगर में जहरीली शराब की वजह से दो दिन पहले 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में सूबे की योगी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही एक आबकारी अधिकारी और चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना के बाद जिले के अधिकारी सतर्क हो गए हैं।
रुड़की में 7 लोगों की मौत :
इसी तरह से उत्तराखंड के रूड़की में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। जिसकी वजह से कई गांवों में मातम पसरा हुआ है। कुल मिलाकर पूरे राज्य में कच्ची शराब ने करीब दो दर्जन लोगों की जान ले ली है। बिहार से भी ऐसी खबरें आ रही हैं, जहां कच्ची शराब ने कहर बरपाया है। वहां के ज्यादातर लोग गरीब हैं। तो वहीं संबंधित राज्यों की सरकारों ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है। ऐसे में देखना ये होगा कि इनकी ये जांच कब शुरू होती है?