RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार कहा यह कहना है कि पंडितों ने किया है यह कहना बिल्कुल गलत बात है
HNS24 NEWS February 7, 2023 0 COMMENTSरायपुर : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था को लेकर बयान दिया था जिसके पलटवार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान कहा की एक तरफ मोहन भागवत बोलते हैं कि पंडितों ने बनाई और दूसरे तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, जीवन जीने की शैली धर्म नहीं है । इस प्रकार से बात करने वाले लोग बहुत लोग एफआईआर करवाते थे। अब मैं कहना चाहूंगा कि बहुत लोग एफआईआर करवाते थे मेरे पिताजी के खिलाफ ,, f.i.r. करवाए तो हमने उसकी गिरफ्तारी भी की, लेकिन वह तथाकथित संगठन है वह चुप क्यों हैं यदि ब्राह्मणों के खिलाफ इस प्रकार से बात हो रही है तो फिर उसे संगठन जो खूब हल्ला करते थे वह चुप क्यों हैं, हर बात जाति जो है वह ज्ञाती शब्द से बना है जो ज्ञान रखते हैं जिस काम का ज्ञान रखते हैं वह ज्ञयाति हो गए और ज्ञयाती से जाती बनी यदि हम लोहार का काम करते हैं तो लोहा का काम कर दिया तो वह लोहार उसकी ज्ञान उनके पास है इस प्रकार से जाति बनी है और यहां बहुत कोशिश हुई है भगवान बुद्ध महावीर गुरु नानक और छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास जी यह भी जाति को तोड़ने के लिए काम किए लेकिन फिर से वह जाति बन गई सिख धर्म चलाएं वह अलग बन गया महावीर जी जैन धर्म चलाएं वह जैविक वह अलग हो गया अभी गुरु घासीदास ने सतनाम पंथ चलाया सतनामी में बदल गया और कबीर जी ने पंथ चलाया कभी जीने तुलसीदास जी ने वैष्णव पंथ चलाया, धीरे-धीरे वह जाती बदलती गई तो यह कहना है कि पंडितों ने किया है यह कहना बिल्कुल गलत बात है।
बता दें कि कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था पर कहा कि जाति भगवान ने नहीं बनाई है बल्कि जाति पंडितों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है, उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई जो कि गलत था।