November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर- 07 फरवरी, 2023,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर मंडल में रायपुर-उरकुरा सेक्शन के मध्य ब्रिज नंबर 380, KM 829/09-11 पर डबल लाइन विद्युतीकृत खंड के बीच कट-कनेक्शन विधि द्वारा रोड़ अंडर ब्रिज (आर.यू.बी. ) निर्माण किया जाएगा।

07 घंटे 50 मिनिट का यातायात ब्लॉक ब्रिज नंबर 380 KM 828/9-11 रायपुर-उरकुरा के बीच डबल लाइन खंड में अप और डाउन लाइन पर पुल के बदले रोड़ अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के लिए सेगमेंटल स्लैब/ब्लॉकस लॉन्च करने के लिए दिनांक 09 फरवरी,2023 (गुरुवार) को रात 21.00 बजे से दिनांक 10 फरवरी, 2023 (शुक्रवार) को सुबह 4.50 बजे तक रायपुर मंडल में ब्लॉक रहेगा जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसमे 08 गाड़ियां रद्द, 10 गाड़ियां रीशेड्यूल, 07 गाड़ियां गंतव्य से पहले शुरु एवं समाप्त की जाएगी एवं 05 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर, 18239 गेवरा रोड–इतवारी एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर गाड़ियां रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना बाईपास होते हुए अपने गंतव्य के लिये जायेगी इसलिये इन गाड़ियों के यात्री जो रायपुर में उतरने वाले रहेंगे उन्हें रायपुर स्टेशन तक पहुचाने के लिये उरकुरा स्टेशन पर बस की व्यवस्था की गई है । जिन यात्रियों को रायपुर से उक्त गाड़ियों में बैठना है, वह यात्री उरकुरा स्टेशन पर पहुचकर उरकुरा से इन गाड़ियों में बैठ कर यात्रा कर सकते हैं । उक्त गाड़ियों मे यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये उरकुरा स्टेशन पर 02 मिनिट के लिये ठहराव दिया गया है । उरकुरा स्टेशन एवं रायपुर स्टेशन पर हेल्प बूथ भी लगाये जायेंगे।
*रद्द होने वाली गाडियां:-*
(1) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(2) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08718 दुर्ग – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(3) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08725 रायपुर – दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(4) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
(5) दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(6) दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08702 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(7) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़ – रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
(8) दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08278 रायपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

*देरी से रवाना होने वाली गाडियां :-*
(1) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
(2) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा – संतरागाछी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
(3) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(4) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखपट्ट्नम से चलने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखपट्ट्नम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(5) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(6) दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़ – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(7) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाडी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन – विशाखपट्ट्नम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(8) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली गाडी संख्या 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(9) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद – हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
(10) दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली गाडी संख्या 08185 हटिया- दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

*गंतव्य से पहले प्रारंभ एवं समाप्त होने वाली गाड़ियां*

(1) दिनांक 8 फरवरी 2023 को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को उसलापुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी उसलापुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
(2) दिनांक 9 फरवरी 2023 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी 9 फरवरी 2023 को दुर्ग -उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
(3) दिनांक 10 फरवरी 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(4) दिनांक 8 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस को दिनांक 9 फरवरी 2023 को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

(5) दिनांक 9 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(6) दिनांक 9 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 08521 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर स्पेशल को आरंग महानदी में रद्द कर दिया जाएगा यह गाड़ी आरंग महानदी -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(7) दिनांक 10 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल आरंग महानदी स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-आरंग महानदी के बीच रद्द रहेगी

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:-*

(1) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गोंदिया- रायपुर-उसलापुर कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर- कटनी होते हुए बरौनी जाएगी। यह गाड़ी गोंदिया उसलापुर कटनी के मध्य रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना बाय पास होते हुए इतवारी जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 21:00 आगमन कर 21:02 बजे प्रस्थान करेगी।

(3) गाड़ी संख्या 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस दिनांक 10 फरवरी 2023 को रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना होते हुए टाटानगर जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 05:58 आगमन कर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी।

(4) गाड़ी संख्या 18239 गेवरा रोड -इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा -सरोना होते हुए इतवारी जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 22:17 बजे आगमन कर 22:19 बजे प्रस्थान करेगी।

(5) गाड़ी संख्या 18240 इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना बाईपास होते हुए बिलासपुर जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 05:13 बजे आगमन कर 05:15 बजे प्रस्थान करेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT