मृतक पुत्र ने जिला अस्पताल पंडरी के अधिकारियों की मनमानी करने का लगाया आरोप,प्रभारी बोले डॉक्टर नहीं ,मंत्री टी एस सिंहदेव एक्शन मोड पर, दी कड़े निर्देश
HNS24 NEWS February 2, 2023 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टरों और अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगा है। आए दिन यह हॉस्पिटल सुर्खियों में बना रहता है और हमने प्रमुखता से खबर लगातार मीडिया दिखाते रही है। आज ऐसी ही एक खबर सामने आई है,जहां पर मृतक के पुत्र ने डॉक्टरों पर मनमानी, परेशान करने का आरोप लगाया है। और मृतक के पुत्र ने राज्य सरकार से गुहार लगाई है।
पूरा मामला
मृतक के पुत्र भरत मिर्चें रायपुर के रहने वाले ने बताया कि कल शाम को उसके पिताजी प्रेम लाल मिर्चे की तबियत बिगड़ी तो जिला अस्पताल पंडरी रायपुर लाए,यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी,उसके बाद अभी तक मृतक की शव नही दे रहे हैं और न ही पोस्टमार्टम कर रहे हैं,जबरन डॉक्टर लोग परेशान कर रहे हैं और शव को मरचुरी पर कल शाम से आज दोपहर 3:30 बजे तक रखे हैं, हम बहुत दुखी हैं, मृतक पूरा भरत ने चिंतित और दुखी मन से यह कहा कि हमको सूर्यास्त होने से पहले मृतक पिताजी का शरीर की क्रिया कर्म करना है लेकिन डॉ पीएम नहीं कर रहे हैं और हमारी बातों को नहीं सुन रहे हैं,,कल से भूखे प्यासे हॉस्पिटल के बाहर बैठे हैं हम लोग।
पी के गुप्ता जिला हॉस्पिटल प्रभारी का बयान
जिला अस्पताल पंडरी के अधिकारी (पी के गुप्ता जिला हॉस्पिटल प्रभारी)ने शासकीय नियम का हवाला देते हुए बताया कि हमने पुलिस को इंफॉर्मेशन दिया मृत होने का, कल शाम को मृत्यु हुई थी,रात होने के चलते PM नही हुआ और डॉक्टर नहीं है,आते ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। अधिकारी ने अभी बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की कॉल भी आया था उन्होंने पीएम नहीं करने का कारण पूछा तो हमने उन्हें बता दिया।
हम बता दें कि आए दिन इस हॉस्पिटल में इसी तरह की समस्या का सामना मरीज हो या मरीज के परिजन हो को समस्या का सामना करना पड़ता है,लेकिन हॉस्पिटलों के मैनेजमेंट के सुधार की कोई बिंदु नही देखने को मिलता है। मृतक के पुत्र अपने मृत पिता का शव को कल शाम से डॉक्टरों को गुहार लगा रहे थे कि उन्हें सौंपा जाए लेकिन डॉक्टर्स उनकी बातों को नजरंदाज कर , बहाना करते हुए मनमानी ड्यूटी कर रहे है। मृतक के पुत्र की गुहार को नजरअंदाज कर कर दिया जाता रहा। डॉक्टर नहीं होने की बहाना करते हैं। जब इस खबर की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को मिली तो उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल के डायरेक्टर को फोन कर निर्देश दिया कि इस तरह से लापरवाही ना की जाए और समय पर पोस्टमार्टम किया जाए ,उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाए और ऐसी दिक्कत अब नहीं होनी चाहिए। मंत्री टी एस सिंहदेव के फोन आने के बाद जिला अस्पताल पंडरी के प्रभारी हरकत में आए और पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टर को भेजा।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मृतक के पुत्र की आवाज को अनसुना ना कर तुरंत एक्शन मोड में आकर तत्काल जिला अस्पताल पंडरी के प्रभारी को फोन पर निर्देश दी की तुरंत डॉक्टर को भेज कर पोस्टमार्टम किया जावे और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल