भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान कहा ए और बी टीम की हार भी निश्चित है
HNS24 NEWS December 5, 2022 0 COMMENTSरायपुर ब्रेकिंग : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान पर मंत्री अमरजीत भगत ने दी प्रतिक्रिया, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भानूप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस को मिलेगी जीत,मतदान से स्पष्ट नजर आ रहा है कि रुझान कांग्रेस के पक्ष में है,ए और बी टीम की हार भी निश्चित है,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि अभी पूरे देश के लोग छत्तीसगढ़ की और आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम से पूरे प्रदेश में किसान भी खुश है ,पूरे हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धान की कीमत दी जा रही है ,,किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे और जहां भी किसानों की बैठक यह सम्मेलन हो रहा है,वहां लोग छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कर रहे हैं ,इसलिए छत्तीसगढ़ में अधिवेशन करने की जो तैयारी है,,,, वह हमारे लिए काफी सकारात्मक संकेत हैं ,और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के रास्ते में बढ़ेगा, उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार हाई कोर्ट के सीटिंग जज की देखरेख में कमेटी बनेगी ,आवेदन भी वही आमंत्रित करेंगे, स्कूटनी भी वही करेंगे ,केवल अनुमोदन के लिए विभाग में आएगा,,,,, पूरी प्रक्रिया इस समय सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निगरानी में है ,पहले जो विभाग को करना रहता था उसमें अब बदलाव आ गया है ,
आरक्षण बिल को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हम आशा लगाकर बैठे हैं कि एससी एसटी ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के आरक्षण पर आज राज्यपाल हस्ताक्षर कर देंगे,तो वह तत्काल प्रभावशील हो जाएगा ,एडमिशन में नौकरी में और प्रमोशन में भी लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा, एक तरह से बहुत अच्छा संकेत है ,जिस दिन यह विधानसभा में पारित हुआ उसी दिन मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथियों के हाथ इस बिल को राजभवन भेजा,,छुट्टी के दिन पड़ने के कारण इसमें हस्ताक्षर नहीं हो पाए थे,,आज उम्मीद है कि बिल में दस्तखत हो जाएंगे।