November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर हुए मतदान को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के लिए जनता की सहमति का प्रतीक बताते हुए कहा है कि बस्तर के मतदान में भाजपा ने बढ़त बनाई और आज कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा चुनाव के मतदान का रुझान यह स्पष्ट कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा निर्णायक बढ़त बना चुकी है और देश में भी पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण में भी जनता ने देश के विकास और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अपना पुराना रिकॉर्ड कायम रखते हुए भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव जैसी सफलता दिलाएगी।
डॉ. रमन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ के सहारे सत्ता में आई लेकिन 3 माह में ही यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी किया और सत्ता में आते ही जनता के हितों के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया। जबकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए शासन काल में छत्तीसगढ़ की घनघोर उपेक्षा के घाव को भरने की भरपूर कोशिश की। मोदी जी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को इतना सहयोग मिला, जितना कांग्रेस के शासनकाल में आजादी के बाद से 2014 के बीच कभी नहीं मिला। जब 2014 में मोदी जी ने देश की कमान संभाली तब राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास के गढ़ में तब्दील किया। आज छत्तीसगढ़ में जो विकास दिखाई पड़ता है हर घर में उजाला है, माताओं बहनों को निस्तार के लिए खुले में नहीं जाना पड़ता और ना ही चूल्हे के धुएं का सामना करना पड़ता तो यह मोदी जी की ही देन है। डॉ. सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना छत्तीसगढ़ से ही लांच की लेकिन जनता ने यह देख लिया है कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही लोगों की जान से खेलने की राजनीति अपनाई और स्मार्ट कार्ड से लेकर आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं पर ग्रहण लगा दिया।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेसी वादाखिलाफी से परेशान होकर अवसर की तलाश में है और लोकसभा चुनाव में जनता को यह अवसर मिल गया है कि वह झूठे वादे करके वोट लूटने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएं। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को माफ ना करने का मन बना चुकी है और इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी खोल ले तो यह उसके लिए बहुत बड़ी बात होगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT