रायपुर,
आरक्षण संसोधन विधेयक को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर,
राज्यपाल संसोधन विधेयक पर सोमवार को करेंगी हस्ताक्षर,
विधि विशेषज्ञ से राय लेने के बाद सोमवार को करेंगी हस्ताक्षर,
राज्यपाल ने खुद सोमवार को हस्ताक्षर करने की दी जानकारी,
राज्य सरकार ने कुल 76 फीसदी आरक्षण का लाया संसोधन विधेयक
रायपुर : राज्यपाल अनसुइया उइके ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विधेयक लाने के लिए मैंने ही राज्य सरकार को कहा था और वह लाए तो मैं निश्चित रूप से उसमें साइन करूंगी सोमवार तक साइन कर दूंगी अभी छुट्टी चल रहा है और मेरे कानूनी सलाहकार अभी छुट्टी में है 2 दिन छुट्टी है जिसके बाद मैं साइन कर दूंगी।
आरक्षण विधेयक को लेकर राज्यपाल का बयान कहा जब विधेयक आता है तो विधेयक के बारे में उसका परीक्षण किया जाता है और जो प्रोसीजर होता है जानने के बाद सचिवालय से लीगल एडवाइजर उन सारी चीजों को फिर मेरे पास आखिरी में भेजते हैं कभी भी ऐसा नहीं होता है कि तत्काल साइन हो जाए तो मैंने मंत्रियों को कहा है कि यह पहल मैंने ही किया था कि आप विशेष सत्र या अध्यादेश लाये और राज्य सरकार लेकर आए और निश्चित रूप से मेरा सकारात्मक सहयोग मिलेगा और सभी शासन को राज्य सरकार को और विपक्ष के जितने भी राजनीतिक दल को धन्यवाद देती हूं । आपने आरक्षण बढ़ाया है पहले 58 था और से बढ़ाया है। आज छुट्टी है और जो अधिकारी छुट्टी में है और इस पर सोमवार तक मैं साइन कर दूंगी। राज्यपाल ने कहा कल संडे है अधिकारी छुट्टी पर है।जैसी इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा मेरा साइन हो जाएगा । उसके बाद ऐ सारी चीजें शुरू हो जाएगी और मैंने कहा कि जितने भी जहां-जहां रुका हुआ है वह शुरू हो जाए यह सारी प्रक्रिया विधेयक पास होने के बाद नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सिग्नेचर हो जाएगा मेरा और जो संभाग स्तर जिला स्तर पर जनसंख्या के आधार पर हो जाएगा।