छत्तीसगढ़ ; कवर्धा, 18 अप्रैल 2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत कबीरधाम कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने अपनी धर्मपत्नी रूद्राणी सिन्हा और जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने धर्मपत्नपी पारूल मैडम के साथ कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान क्रेन्द्र 206 में पहुंचकर मतदाताओं की लम्बी लाईन में खडे होकर मतदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेके धु्रव ने भी मतदान किया। कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया। मतदान करने के बार कलेक्टर एवं सभी अधिकारियों ने मतदाता सेल्फीजोन में पहुंच कर अपनी-अपनी सेल्फी भी ली।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने मीडिया से चर्चा करते हुए कबीरधाम जिले के मतदान की स्थिति की जानकारी दी। उन्होने बताया कि आज लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को मतदान हो रहा है। मतदान के निर्धारित समय पर सुबह 7 बजे से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शुरू हो चुका है। आयोग के निर्देशानुसार जिले के कवर्ध और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों में 10 आदर्श मतदान केन्द्र और 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा दो दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है। जिले सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलबध कराई गई है। उन्होने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कबीरधाम जिले में कानून,सुरक्षा व्यवस्था के सबंध में विस्तार से जानकारी दी। उनहोने जिले वासियों से निर्भिक,और स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्पीप के जिला नोडल अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस बार मतदान अधिक होने की उम्मीद जताई है।
वीडियो को देख कर सब्सक्राइब जरूर करे..hns24 news
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म