पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत सप्लाई टीम का सदस्य एवं मिलिशिया कंपनी सदस्य का आत्मसमर्पण
HNS24 NEWS November 7, 2022 0 COMMENTSजिला बीजापुर : जिला बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत *पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत सप्लाई टीम सदस्य माड़वी पोज्जा पिता माड़वी कोसा उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी जुटूपारा तुमरेल थाना पामेड एवं मिलिशिया कंपनी सदस्य माड़वी महेश उर्फ बुडू पिता माड़वी सुक्का उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी जुटूपारा तुमरेल थाना पामेड़ जिला बीजापुर* ने आज दिनांक 05.11.2022 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, अति0पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुलसी राम लेकाम, एसटीएफ सीसी ओमप्रकाश सेन के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।
माड़वी पोज्जा पिता माड़वी कोसा, माओवदी संगठन में कार्य का विवरण:–
1. वर्ष 2011 में तुमरेल बाल संघम मे भर्ती होकर, मीटिंग के लिये ग्रामीणों को एकत्र करना सूचना संकलन का कार्य किया, वर्ष 2011 से 2015 तक कार्य किया ।
2. वर्ष 2016 में तुमरेल डी0ए0के0एम0एस सदस्य के कार्य सौपा गया ।
3. वर्ष 2021 में पीएलजीए सदस्य का कार्य सौंपा गया ।
महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल –
(1) वर्ष 2022 पुतकेल -पोलमपल्ली के बीच एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला, केरिपु के 01 एसी शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ, 05 बाईक लूट एवं 01 बाईक में आगजनी की घटना में शामिल
(2) वर्ष 2022 को जिला सुकमा नवीन कैम्प एल्मागुण्डा पर हमला में शामिल,
(3) वर्ष 2022 में सुनील पोस्ट एवं चिन्नागेलुर के बीच पहाड़ी नाला के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला
*माड़वी महेश उर्फ बुडू पिता सुक्का, माओवदी संगठन में कार्य का विवरण:-*
1. वर्ष 2015 में बाल संघम मंे भर्ती होकर, वर्ष 2015 से 2016 तक कार्य किया ।
2. वर्ष 2017 में सी0एन0एम0 सदस्य के कार्य सौपा गया ।
3. वर्ष 2021 में मिलिशिया कंपनी सदस्य का कार्य सौंपा गया ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल -*
(1) वर्ष 2022 पुतकेल -पोलमपल्ली के बीच एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला, केरिपु के 01 एसी शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ, 05 बाईक लूट एवं 01 बाईक में आगजनी की घटना में शामिल
*संगठन छोड़ने का कारण:-*
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वार रखते हुए उपरोक्त माओवादी माड़वी पोज्जा एवं माड़वी महेश द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । उपरोक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 10000-10000 हजार रूपये (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।