पश्चिम विधानसभा वार्ड नं.10 एकता नगर में विकास उपाध्याय द्वारा किया गया जनसंपर्क
HNS24 NEWS April 15, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर कल14 अप्रेल 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम विधायक विकाश उपाध्याय ने लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के पक्ष में जनसंपर्क कर किया गया।कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दुबे का प्रचार प्रचार के इस कड़ी में कल उपाध्याय के दिशा निर्देश पर काँग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग के द्वाराउपाध्याय व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कई जगह,रायपुर लोकसभा समन्वयक एवं गुढ़ियारी ब्लॉक के प्रभारी सोमेन चटर्जी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोकसभा प्रत्याशी पूजा देवांगन की उपस्थति में शहर जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.विकास कुमार पाठक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाये एवं युवा वर्ग ,उपस्थित रायपुर लोकसभा समन्वयक एवं ब्लॉक प्रभारी सोमेन चटर्जी , काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे के महापौर रहते हुए उनके द्वारा जनता के हित मे कराये गये कार्यो को गिनाते हुए प्रमोद दुबे के पक्ष में जनसम्पर्क की , इसके पश्चात अन्य पिछड़ा वर्ग के लोकसभा प्रभारी पूजा देवांगन ने महिलाओ को संबोधित करते कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ते महंगाई को लेकर चर्चा की। काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.विकास कुमार पाठक ने बताया कि किस तरह सेे मोदी बीजेपी सरकार ने रातो रात नोटबंदी करके जनता की पेट मे लात मारने का काम किया। नोटबंदी कि वजह से 125 से अधिक लोगो की मौत होगई, जिस घर मे खुशिया होनी थी वह बीजेपी के ऐसे निर्णय के वजह से जनता की कमर तोड़ने का काम बीजेपी के द्वारा किया । डॉ.विकास पाठक ने कहा जिस तरह से आप सबने छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की सरकार बनाई है उसी तरह देश मे भी काँग्रेस की सरकार बनाकर लोकसभा प्रमोद दुबे को सांसद बनाने का संकल्प लिए।
कार्यक्रम में सुधा सिन्हा, हेमलता साहू, दलेश्वरी पटेल,रुचि साहू,विद्या विश्वकर्मा,मंजू ,मनोज ढहाटे,दीपक शर्मा,हेतराम साहू,वीरेंद्र कुमार,पवन,मंजू प्रसाद एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।