November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

छत्तीसगढ़ : रायपुर  दिनांक 13.04.2019 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पारस दास मानिकपुरी निवासी गोकुल नगर रायपुर नामक व्यक्ति कटोरा तालाब के पास आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच में सट्टा का पैसा वसूली कर रहा हैं, कि सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन द्वारा सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर तस्दीक किया तो वहां एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाईल लेकर उपयोग करते हुए पाया गया। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर नाम पारस दास मानिकपुरी निवासी गोकुल नगर रायपुर का होना बताया। पूछताछ में आरोपी ने यह बताया कि वह भारत तोलवानी एंव मुरलीधर किंगनानी द्वारा आई.पी.एल 2019 के क्रिकेट मैचों पर हारजीत का दांव लगाकर सट्टा जुआ का पैसा वसूली करने का काम दिया गया है साथ में यह भी बताया कि उसे भारत तोलवानी एवं मुरलीधर किंगनानी गढचिरौली महाराष्ट्र में रहकर आई पी एल क्रिकेट सट्टा का संचालन करते है। टीम द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गढचिरौली महाराष्ट्र रवाना होकर भारत तोलवानी एवं मुरलीधर किंगनानी के छिपने के हर संभावित स्थानो पर रेड कार्यवाही कर आरोपियों को लोकेट कर अंततः गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपियों के कब्जे से लेपटाॅप एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया आरोपियों द्वारा न्यू बालाजी नामक साफ्ॅटवेयर, आॅनलाईन क्रिकेट नेक्ट्स एंव क्रिकेट लाईव लाईन एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टे का संचालन किया जा रहा था। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 14 नग मोबाईल, 02 नग लेपटाॅप, 01 नग सेटअप बाॅक्स, 01 नग एल.ई.डी., नगदी 44,000 रूपये एवं करोड़ो की सट्टा पट्टी जप्त किया गया।आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 262 /19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। रायपुर पुलिस का आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी-
01. भारत तोलवानी पिता स्व. अशोक कुमार तोलवानी उम्र 40 वर्ष निवासी जनता क्वाटर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. मुरलीधर किंगनानी पिता स्व. हून्दराज किंगनानी उम्र 51 वर्ष निवासी लाखे नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
03. पारसदास मानिकपुरी पिता लोमशदास मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी गोकुल नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT