कथित पाकिस्तान जिंदाबाद का मामला गंभीर, प्रदेश सरकार करे न्यायिक जांच- उमेश घोरमोड़े
HNS24 NEWS January 15, 2022 0 COMMENTSरायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने भिलाई के कैम्प क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद के जुलूस में कथित पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को गंभीर व चिंताजनक बताया हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे समय में जब दुर्ग जिले में कोरोना गाइडलाईन के चलते धारा 144 लागू हैं जुलूस आदि पर प्रतिबंध हैं, नाईट कर्फ़्यू हैं ऐसे में रात 10 बजे तक जुलूस निकलना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण हैं। क्या कांग्रेस पार्षद होने के नाते प्रशासन ने जुलिस की अनुमति दे रखी थी? उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कथित आरोप के निष्पक्ष जांच पर भी संदेह व्यक्त किया हैं और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने कहा कि शांति का टापू छत्तीसगढ़ बीते तीन वर्षों में अशांत हो चुका हैं। कभी कवर्धा तो कभी रायपुर सहित प्रदेश के अलग अलग हिस्से से छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाली घटनाएं सामने आती रही हैं, कहीं यह सब किसी सोचे समझे षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं? उन्होंने कांग्रेस पार्षद के जुलूस के बाद सामने आए कथित मामले को गंभीर बताते हुए न्यायिक जाँच की मांग प्रदेश सरकार से की हैं साथ ही स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर संदेह प्रकट करते हुए जुलूस की अनुमति एवं राजनीतिक संरक्षण की दृष्टि से भी जांच की मांग की हैं।