छत्तीसगढ़ : दिनांक 13 अप्रेल2019 को आज राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा की कल भाजपा नेता डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो की छत्तीसगढ़ के लाडले सुपुत्र है जनता के प्रिय है उन्हें छोटा आदमी कह कर संबोधित किया है जो की छत्तीसगढ़ की माटी का अपमान है।
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन जी ने कहा की पिछले विधानसभा चुनावो में डॉ रमन सिंह के नृत्रित्व में जो भाजपा की हार हुई है उसे वे पचा नही पा रहे है। भूपेश बघेल ने अपने बेदाग छवि बनाई है, शायद इसी बजह से रमन सिंह परेशान है। पार्टी ने उनकी और उनके बेटे की टिकट काट दी है जिससे बौखला कर वे इस प्रकार की बात कर रहे है। जहां तक भूपेश बघेल की बात है तो उन्होंने बचपब से ही अपबे पुस्तैनी काम खेती किसानी को किया है। यदि खेती किसानी करना रमन सिंह को छोटा काम लगता है तो प्रदेश में कृषि करने वाले लोगो का घोर अपमान है जिसकी हम निंदा करते है। शायद ये अन्ना दाताओ के ही गुस्से ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया है। रमन सिंह के बयान से ये साफ है की उनके राज में किसान इसी लिए बेहाल थे क्योकि वे उन्हें छोटा आदमी समझते थे। इस pc में कांग्रेस मुख्य सुशील आनंद ,विकास तिवारी ,आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस के इस अनोखे विरोध के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहने वाला अपना ट्वीट हटा लिया है।
शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि आज व अभी से हर कांग्रेसी अपने नाम से पहले छोटा आदमी लिखेगा,अपने फ़ेसबुक, टुविटर में ।