November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

बीजापुर : एक ओर इंद्रावती नदी का जल स्तर बढ़ जाने से पूरे इलाके में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम बाढ़ ग्रस्त इलाके में रात भर घूम घूम कर प्रभावितों को बचाने का काम करती रही, वही दूसरी ओर भोपालपटनम जनपद पंचायत के एक जिम्मेदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी पी पटेल अपने मुख्यालय से नदारद रहे।भोपालपटनम के एसडीओपी पीतांबर पटेल अपने दलबल के साथ रात भर बाढ़ ग्रस्त इलाके में प्रभावितों से संपर्क करते हुए बचाव कार्य में लगे रहे। इनके साथ भोपालपटनम के नायब तहसीलदार अविनाश चौहान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी सरपंच यालम राममूर्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुखराम चिंतुर बी आर सी मिर्जा खान सहित पत्रकार ईरशाद खान रात भर कमर भर पानी पार पगडंडी रास्तों से गुजरते हुऐ बाढ़ से चारों ओर घिर चुके ग्राम चंदनगिरी पंहुचे। वहां पीड़ित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया है। लेकिन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी पी पटेल सहित संबंधित विभाग का अन्य कोई भी अधिकारी कर्मचारी यहां उपस्थित नहीं हुऐ।जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर के डी कुंजाम के संपर्क में रहते हुए लगातार पल पल की जानकारी से उन्हें अवगत कराते रहे।

जिलापंचायत सदस्य बसंत ताटी ने कंहा डीपी पटेल मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम अक्सर मुख्यालय से गायब रहते है,जिस से सरकार की योजनाओं के अलावा सरकारी कार्य भी प्रभवित होते है।क्षेत्र लगातर पानी की वजह से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी को इसका कोई फिक्र नही,वे इस कठिन समय मैं भी मुख्यालय मैं उपस्थित नही है।जब कि जिला प्रशासन ने जिम्मेदार अधिकारियों को मुख्यालय नही छोड़ने के आदेश भी दिया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT