November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : राजनादगांव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के डोंगरगाव पहुंचे। राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संतोष पांडेय के पक्ष में डोंगरगाव के जेंट्स क्लब मैदान में आयोजित विजय संकल्प चुनावी सभा में शामिल हुए ।सभा में पूर्व मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह ,सांसद अभिषेक सिंह ,भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय सहित तमाम पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया। शाह ने मध्य प्रदेश में छापे में 281 करोड़ का मामले का जिक्र करते हुए कहा कि तीन माह में 281 करोड़ का मामला सामने आया।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बाए फिर से देश में मोदी सरकार बनाने का आव्हान करते हुए कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा नहीं किया है। छत्तीसगढ़ कर्ज में डूब गया है और विकास पूरी तरह से रुक गया। देशभर में सीमेंट के दाम घट रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं क्योंकि भूपेश टैक्स इस पर लग गया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की 15 साल से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी और सीबीआई पर आने जाने पर कोई रोक टोक नहीं थी लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश बघेल ने सीबीआई पर रोक लगा दी। अगर भूपेश पाक साफ हैं और कुछ गलत नहीं किये हैं तो सीबीआई से क्यों डरते हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने चार पीढ़ियों से राज किया लेकिन देश का विकास नहीं किया जबकि मोदी की पांच साल की सरकार ने विकास किया है पांच साल के अंदर डेढ़ करोड़ गरीब लोगों को घर दिया है । शाह ने उमर अब्दुला के कश्मीर में भी दूसरा प्रधानमंत्री होने के बयान पर कहा की क्या देश में दो प्रधानमंत्री होना चाहिए? लोगों से पूछा की क्या एक देश में दो प्रधानमंत्री हो सकते हैं क्या ? कश्मीर को देश से अलग करना चाहते हैं वहीं इस मामले में राहुल बाबा चुप बैठे हैं। राहुल बाबा उमर अब्दुला के बयान पर कुछ नहीं बोल रहे है। जब तक देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहेंगे तब तक देश से कश्मीर को कोई अलग नहीं कर सकता। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद से दो जगह पर मातम छाया है एक तो पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  शाह ने विधायक भीमा मंडावी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में नक्सलियों का आतंक बढ़ रहा है। यह नक्सली घटना सामान्य घटना नही हैं इसमें राजनीतिक षड्यंत्र की बू आ रही हैं और इस पर सीबीआई जांच करवाइए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT