15 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने जो वादा जनता से किया था ओ पूरा नही किया है : विकास उपाध्याय
HNS24 NEWS April 12, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 12 अप्रेल 2019 पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने आज सुबह 6:00 बजे से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को जिताने के लिए विधानसभा में वार्डों में नुक्कड़ नाटक कर किया जनसंपर्क ।इसके पूर्व जब सुबह विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा में दौरा करने गए तो रास्ते में निर्वाचन आयोग द्वारा विधायक विकास उपाध्याय की गाड़ी रोककर निर्वाचन आयोग द्वारा ली गई तलाशी, विकास उपाध्याय ने निर्वाचन आयोग को सहयोग करते हुए कराई गाड़ी की तलाशी इसके बाद विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा की सरोना, हीरापुर, जरवाय, अटारी में नुक्कड़ सभा कर ,जनसंपर्क कर ,कांग्रेस की युवा प्रत्याशी प्रमोद दुबे के पक्ष में किया जनसंपर्क एवं लोगों से ,आम जनता से, महिला ,युवा वर्गों से प्रमोद दुबे को जिताने की किये अपील। विकास उपाध्याय ने कहा बीजेपी ने झूठे वादे किए थे ,उन्होंने 15 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने जो वादा जनता से किया था ओ पूरा नही किया है।
बीजेपी पर कसा तंज जिस तरह बीजेपी सत्ता में आने से पहले महंगाई का राग अलापा करती थी पर आज महंगाई बीजेपी के राज में उससे 4 गुना कहीं अधिक बढ़ गई है इसके बाद भी बीजेपी सरकार मोन एवं शांत है ना आज वे कहीं महंगाई की बात कर रहे हैं ,ना रोजगार की बात हो रही है, ना मंदिर की बात हो रही है ,बीजेपी ने इस 5 सालों में जनता के हित के लिए कोई भी ठोस कार गार उपाय नहीं किए इसलिए इन सब बातों को छोड़ सेना के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं जोकि सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, अगर बीजेपी ने कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को छोड़कर जनता के हित में काम किया होता तो जनता से जुड़े हुए मुद्दे लेकर जनता के बीच में आते बीजेपी करती थी और कहां कर दी थी कि 100 दिन में महंगाई कम करेंगे आज महंगाई कम तो नहीं हुई उसके उल्टे कहीं अधिक महंगाई की दर बढ़ गई है ,साथ ही विकास उपाध्याय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर स्नाइपर गन से ग्रीन लाइट का 7 बार दिखने पर भी सवाल उठाया विकास उपाध्याय ने बताया कि अगर यही स्नाइपर ग्रीन लाइट मोदी पर दिखाई देती तो आज बीजेपी जोर शोर शोर से प्रचार करती हुई दिखाई देती राहुल गांधी को अपनी जान की चिंता नहीं है बल्कि अपने भारत वासियों की चिंता है। विकास उपाध्याय ने महंगाई पर पंक्ति दोहराते हुए बताया कि खेती किसानी संकट में
हुई महंगाई की मार
रसोई से सब्जी गायब,
हई गृहणी लाचार।
जीवन भर की लगी कमाई, पांच साल बितगये पर युवा रहा बेरोजगार
पहले युवाओं के पास रोजगार था,लेकिन अब युवाओं को पकौड़े तलने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि उनके अवसर छीन के अम्बानी को दिए जा रहे है, चाहे राफेल का काम एचएएल से छीन अम्बानी को देना हो या बीएसएनएल के कर्मचारियों का रोज़गार ख़त्म करना हो,कल तक काँग्रेस की सरकार के समय जो गेस सिलेंडर हमे 400 रुपये तक मिलता था आज वही गेस सिलेंडर हम सब 800 से 850 रुपये तक लेने पर मजबूर है।
राहुल गांधी ने 1 साल में 22 लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का वादा किया है ,इसके साथ ही 20% गरीब परिवार को सालाना घर की महिलाओं के खाते पर ₹72000 कांग्रेस पार्टी के द्वारा कांग्रेस की सरकार के द्वारा महिला बहनों के खाते में सीधे डाले जाएंगे जिस तरह छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादे निभाते हुए आधे से अधिक अपने वादों को पूर्ण किया है । साथी किसानों का कर्जा माफ एवं बिजली बिल हाफ के वादों को पूरा किया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
- संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
- 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
- पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह