रायपुर शहर का जो विकास दिख रहा है वह नरेंद्र मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी योजना का परिणाम है : सुनील सोनी
HNS24 NEWS April 12, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 12 अप्रैल 2019 शहर के पूर्व महापौर एवं रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज रायपुर उत्तर विधानसभा में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह जगह पर फुल मालाओं से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।
वे आज तत्यापारा, जवाहर नगर, इंदिरा गांधी वार्ड, रमन मंदिर वार्ड, हेमू कलानी वार्ड, राजीव गांधी वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड , महात्मा गांधी वार्ड, काली माता वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, रविशंकर शुक्ल वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, शंकर नगर वार्ड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड, वीर नारायण सिंह वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, मदर टैरेसा वार्ड में पहुंचे।
अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जनता को संबोधित किया। सोनी ने कहा कि रायपुर का महापौर रहते हुए जो विकास कार्य कराए हैं वह आज भी जनता के दिलों दिमाग में है। मेरे लिए यह खुशी की बात थी कि मेरा महापौर का कार्यकाल बेदाग रहा है। सुनील ने कहा कि जन भावनाओं के मुताबिक काम किया। आज रायपुर शहर में बनी ज्यादातर पानी की टंकियां मेरे कार्यकाल मे स्वीकृत की गई है। दशक पहले शहर में पानी की भीषण समस्या थी। उस दौरान मन में बात आई थी कि ऐसी कोई योजना बने की आने वाले 50 सालों तक पानी की समस्या शहर में ना हो इसी बात को ध्यान में रखकर 27 पानी टंकियों के निर्माण की आधारशिला उस दौरान रखी गई थी।
सोनी ने कहा कि आज भी रायपुर शहर का जो विकास दिख रहा है वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी योजना का परिणाम है। हजारों करोड़ रुपए रायपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए मोदी सरकार ने प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बातें करना जानती है। धरातल में वह उतरते नहीं है। साथ ही कहा कि आज देश को नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है। जो निर्भीक और निष्पक्ष होकर राष्ट्र को विकास के पथ पर आगे लेकर जा सके।
सुनील सोनी की जनसंपर्क यात्रा में उनके साथ रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव संनिर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,किशोर महानंद, अमरजीत छाबड़ा,राजेश पांडे,सचिन मेघानी,अमित जीवन, राम शिवहरे,सुनील चौधरी,प्रमोद साहू, योगेंद्र वर्मा, दिलीप सारथी,विट्ठल पटेल, कमलेश शर्मा, प्रमोद साहू जसमीत खुराना,मधुसूदन शर्मा ,शैलेन्द्री परगनिया,सावित्री जगत,ममता अग्रवाल,सुषमा शिवहरे,लता चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा समर्थक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म