कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी व बेरोजगारी भत्ता 25 सौ रुपये की बात कही थी परंतु आज वह अपने वादे से मुकर गई : सुनील सोनी
HNS24 NEWS April 11, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 11 अप्रैल 2019 रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया और जनता के समक्ष अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व करता है। विदेशी ताकतें अगर देश को नुकसान पहुंचाने का काम करें तो उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देश के मुखिया की होती है, परंतु हमने कांग्रेस राज में देखा की पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसकर सैकड़ों लोगों को मार जाते थे किंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती थी। मुंबई, अक्षरधाम और दिल्ली में हुए हमले के बाद हमने देखा था कि जनता के प्रति संवेदनशीलता उनमें बिल्कुल भी नहीं थी, परंतु आज सब कुछ बदल चुका है 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विदेशी ताकतें आख उठाने से भी घबराने लगी है। अगर वह हिम्मत करके घटनाएं कर भी दे तो उसका करारा जवाब सेना द्वारा दिया जाता है। हाल ही में भारत की सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है। ऐसा नहीं कि सेना पराक्रम पहले नहीं कर सकती थी। वह पहले भी सक्षम थी परंतु कांग्रेसी मनमोहन सिंह के नेतृत्व में इतनी हिम्मत नहीं थी कि दुश्मन पर हमला करने का मन बना सके। देश में सेना वही है, जनता वही है, बस बदला है तो नेतृत्व। आज नेतृत्व मोदी के हाथ में है और हम कह सकते हैं मोदी हैं तो सब मुमकिन है।
सोनी ने आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम गुमा,सांकरा, सिलतरा, मांडर, टोरा, सिलयारी खौना, रायखेड़ा, मोहरिंगा, खरोरा, केसला,कनकी में जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क के दौरान धरसीवा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, रायपुर ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष गुलाब टिकरिया, जिला पंचायत रायपुर की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा उनके साथ मौजूद रहे।जनता से जुड़े हुए उन्होंने राज्य व राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल फूल में वोट देने की अपील जनता से की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ छल किया है। झूठे वादे करके वह सत्ता की कुर्सी तक पहुंची है। कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी परंतु आज वह अपने वादे से मुकर गई। युवाओं को 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी परंतु यह वादा भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर रही है। यहां तक की निराश्रित पेंशन की राशि भी 3 महीनों से जारी नहीं हुई है। कांग्रेस की सरकार झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार है यह जनता का विश्वास खो चुकी है।
सोनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को जनादेश नहीं दिया था। परंतु जो हुआ सो हुआ अब आगे बढ़ने का समय है। हमारा कर्तव्य जनता की सेवा करते रहना है बाकी जनता को तय करना है कि उन्हें किस तरह का जनसेवक चाहिए। आज हम देश की बात करें तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन विकास और देश की सुरक्षा का काम बेहतर ढंग से किया जा रहा है ।जिसकी सराहना पूरी दुनिया कर रही है। ऐसे में नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के संग जनता आए यह देश के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर होगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म