जशपुर, कोरिया और बालोद जिला कलेक्टर बदले गए,गौरव कुमार सिंह मंत्रालय और रितेश अग्रवाल एमडी पापुनि पदस्थ
HNS24 NEWS October 3, 2022 0 COMMENTSरायपुर। राज्य शासन ने तीन जिला कलेक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। जिन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं, उनमें जशपुर, कोरिया और बालोद शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को 13 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में रितेश कुमार अग्रवाल कलेक्टर जशपुर को एमडी पाठ्यपुस्तक निगम के पद पर पदस्थ किया है। पाठ्यपुस्तक निगम के एमडी राजेश राणा को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक एससीईआरटी तथा मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गौरव कुमार सिंह कलेक्टर बालोद को संयुक्त सचिव पंचायत के पद पर पदस्थ किया गया है। कुलदीप शर्मा कलेक्टर कोरिया को कलेक्टर बालोद के पद पर पदस्थ किया गया है। विनय कुमार लंगेह सीईओ जिला पंचायत सरगुजा को कलेक्टर कोरिया के पद पर पदस्थ किया गया है। रवि मित्तल सीईओ जिला पंचायत रायपुर को कलेक्टर जशपुर, आकाश छिकारा सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा को सीईओ जिला पंचायत रायपुर, रोहित व्यास सीईओ जिला पंचायत बस्तर को आयुक्त नगर निगम भिलाई, कुणाल दुदावत सीईओ जिला पंचायत कोरिया को आयुक्त नगर पालिका बिलासपुर, ललितादित्य नीलम एसडीएम मोहला को सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा, विश्वदीप एसडीएम गरियाबंद को सीईओ जिला पंचायत सरगुजा, नम्रता जैन एसडीएम सराईपाली को सीईओ जिला पंचायत कोरिया और अमित कुमार एसडीएम मुंगेली को सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव के पद पर पदस्थ किया गया है।
चार डीएसपी के तबादले
राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा के चार अफसरों का तबादला किया है। जारी आदेश में गृह विभाग ने संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर का तबादला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पद पर किया गया था। उसे निरस्त करते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर पदस्थ किया गया है। संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव काे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर तबादले को निरस्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है। प्रेमलाल साहू डीएसपी अजाक दुर्ग को एसडीओपी पिथौरा और विनोद मिंज एसडीओपी पिथौरा को डीएसपी अजाक दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल