तेंदूपत्ता संग्रहकों के बच्चों को दो साल की छात्रवृत्ति जल्द मिलेगी : राज्यपाल
HNS24 NEWS September 28, 2022 0 COMMENTSरायपुर। राज्यपाल अनुसूईया उईके ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के मेधावी छात्रों को दो साल से छात्रवूत्ति नहीं मिलने के मामले में कहा कि वन मंत्री मअकबर से मेरी चर्चा हुई है। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि ऐसे बच्चों काे छात्रवृत्ति के लिए जल्द ही राशि जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने जानकारी दी है कि वर्ष 2020-21 और 2022-23 के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। यह तेंदूपत्ता संग्राहकों के ऐसे बच्चों को दिया जाता है, जो 75 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास करते हैं।
राजभवन में स्काउड गाइड के कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मीडिया से जूडे लोगों से चर्चा कर रही थी। राजभवन में विधेयकों के लंबित होने के मामले में उन्होंने कहा कि विधिक अभिमत लेने के बाद विधेयकों पर हस्ताक्षर किए जाते हैं। कई विधेयक इस कारण से लंबित है। उन्होंने बताया कि राजभवन में अधिकारियों कर्मचारियों की कमी होने के कारण भी यहां का कार्य प्रभावित होता है। राजभवन के सचिव और उप सचिवों को स्वतंत्र प्रभार दिए जाने के संबंध में राज्य शासन से चर्चा हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था, पर अब तक यह कमी पूरी नहीं हुई है।
एनसीसी और स्काउड का विस्तार
एनसीसी और स्काउड सभी स्कूल कॉलेजों में नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने इस संबंध में निर्देश दिए थे कि सभी स्कूलों और कॉलेजों में यह होना चाहिए। मंत्री ने इस संबंध में शासन से पत्र जारी किए हैं। लागू हाे रहा है। उन्होंने राज्य में जंबूरी का आयोजन किए जाने की भी पहल की है। जंबूरी का आयोजन दूसरे राज्यों में होने के कारण यहां के बच्चे भाग नहीं ले पाते यहां पर आयोजन होने से उन्हें सीखने का अवसर मिलेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म