November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर। भ्रष्टाचार और ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ईडी पहले ये बताए कि सीएम साहब कौन हैं? सीएम मैडम कौन हैं? मुख्यमंत्री ने कहा, मैं ईडी और केंद्र सरकार से निवेदन करता हूं कि आम जनता का 6 हजार करोड़ रुपए लूटकर भागने वाली चिटफंड कंपनी को खोजें। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक 40 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया है। चिटफंड कंपनी की आड़ में मनी लांड्रिंग हुई है। ईडी से निवेदन है कि इस मामले को जांच में लेकर कार्रवाई करें। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. रमन सिंह और उनके बेटे चिटफंड कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। दोनों ने चिटफंड कंपनी का खूब प्रचार किया। उन्होंने पूछा कि क्या इस जांच के लिए डॉ. रमन सिंह तैयार हैं?
रायपुर पहुंचने पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, एक तरफ पेट्रोल-डीजल के भाव में वृद्धि कर दी गई है। दूसरी तरफ ट्रेनों को बंद कर आम जनता की जेब में डाका डालने का काम केंद्र सरकार कर रही है। यात्री ट्रेनों को लगातार बंद करना बेहद दुर्भाग्यजनक है। इससे गरीब और मिडिल क्लास लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कोयले की आपूर्ति के नाम पर पैसेंजर ट्रेनों को बंद करना मैं नहीं समझता कि उचित कदम है। एक दो दिन, एक हफ्ता बंद हो तो समझा जा सकता है। महीनों-महीनों तक हजारों ट्रेनों को रोकना यह उचित नहीं है। जनता को समझना होगा कि यह वोट किसी और मुद्दे पर मांगते हैं और काम किसी और मुद्दे पर करते हैं। जनता को समझना होगा कि केंद्र में बैठी सरकार को राज चलाना नहीं आता।
खरी नहीं उतरी केंद्र सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ट्रेन, एयरपोर्ट और सार्वजनिक उपक्रमों को संचालित नहीं कर पा रही है। पावर प्लांट को कोयला और किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहे। अग्निवीर भी इसका एक जीता जागता उदाहरण है। केंद्र सरकार किसी भी तरीके से आम जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।
मानसून पर सरकार की नजर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सरगुजा और बस्तर संभाग में बारिश अच्छी हुई है, लेकिन रायपुर संभाग में बारिश अच्छी नहीं होना चिंता की बात है। हम इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
अपराधी को बचा रही भाजपा
न्यूज एंकर की गिरफ्तारी पर यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच टकराव के मामले पर मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है। यूपी पुलिस को सहयोग करना चाहिए था, लेकिन अपराधी को बचा रही है। न्यायालय के आदेश को भी भाजपा की सरकार नहीं मानती। अपराधी को पकड़ने दिल्ली गई पुलिस को भी बाधा का सामना करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी भाजपा वाले नहीं मानते।
अकलतरा रेप केस में तत्परता से कार्रवाई
अकलतरा में रेप की घटना पर उन्होंने कहा, घटना घटी है, हमारी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। डॉ. रमन सिंह अपने कार्यकाल को याद करें कि उस वक्त पुलिस कितनी तत्परता से काम करती थी। हमारी सरकार चाहे अपरहण का केस हो या मर्डर का केस, त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ती रही है।
नफरत फैलाकर, स्नेह यात्रा निकालो
भाजपा के स्नेह यात्रा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, पहले नफरत फैलाओ फिर स्नेह यात्रा निकालो। उन्होंने कहा, पहले नफरत का बीज लगा दो, समाज में रोप दो और इसके बाद यात्रा निकालो। किसी की मदद करनी है, तो भाजपा पहले समस्या पैदा करती है। उदयपुर की घटना में मारने वाला भाजपा का था, मरने वाला भाजपा का था। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ में बंद भी भाजपा ने किया था।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT