छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक10अप्रेल2019 को कांग्रेस द्वारा जनता कांग्रेस छोड़ कर कांग्रेस प्रवेश करने वाले पूर्व मंत्री विधान मिश्रा के माफीनामे का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी से माफी मांगे जाने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा युवा नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का डीएनए एक ही है। दोनों का काम खुराफात करना और अपने अनुयायियों के जरिए विवाद पैदा करना रहा है। दोनों का इतिहास एक है। मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व में अजीत जोगी के मातहत मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने काफी कुछ कलाकारी जोगी से ही सीखी है।
श्री घोरमोड़े ने कहा कि कांग्रेस आज विधान मिश्रा के नाम पर जो राजनीति कर रही है, उसका सारा छल प्रपंच कांग्रेस को जिताने में जुटे अजीत जोगी की सरपरस्ती में विधान मिश्रा ने ही रचा था। भाजपा की सरकार ने उन शिकायतों पर इसलिए जांच करवाई क्योंकि जब भी शासन को कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई ही जाती है। लेकिन साजिश रचने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजनीतिक गिरावट तो देख ले कि किस तरह बदलापुर की राजनीति का प्रदर्शन हर रोज कर रहे हैं। यह बेहद हास्यास्पद है कि हर रोज सत्ता का दुरुपयोग करते हुए विरोधियों को फंसाने की साजिश रचने वाले मुख्यमंत्री को महिमामंडित करने के लिए कांग्रेस की भाट मंडली डॉ रमन सिंह से माफी मांगने की बात कह रही है जबकि उसे यह बताना चाहिए कि जोगी से विधान को छीनने के लिए कौन सा विधान रचा है। अजीत जोगी, विधान मिश्रा और भूपेश बघेल के बीच क्या हुआ, क्या हो रहा है और क्या होगा, इससे भाजपा को कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस तो सिर्फ यह बताएं कि अगर जोगी भाजपा की बी टीम हैं तो वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में अपने नेताओं से काम क्यों करवा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि जोगी जी कांग्रेस के ही खोटे सिक्के हैं।