November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : दिनांक 10 अप्रेल 2019 को रायपुर लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज अभनपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उनकी जनसंपर्क यात्रा ग्राम जुलून टेकारी से शुरू हुई। इसके बाद वे ग्राम परसदा, खोरपा और बेलर पहुंचे। यहां उन्होंने चंडी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए भाजपा की विजय के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात ग्राम हंसदा,पिपरौद, सुन्दरकेरा,नवागांव(कोलियरी) चंपारण, तोरला,जलगांव, उपरवारा, बेन्द्री,धुसेरा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भेंट की।
इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं में ग्रामीण जनों से जुड़ते हुए सुनील सोनी ने कहा कि देश को आज नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की सख्त जरूरत है जो देश के मान-सम्मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में भारत के विकास से दुनिया आश्चर्यचकित है। देश में सुशासन, विकास और सुरक्षा में मोदी सरकार पूर्णतः सफल हुई है। यही वजह है कि जन जन का विश्वास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर बना हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपका एक वोट देश का उज्जवल भविष्य तय करेगा। सोनी ने कहा कि गांव,गरीब और किसानों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है। नित नई योजनाओं के साथ इन क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ काम हो रहे हैं। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर भाजपा चल रही है। हर खेत को पानी हर हाथ को रोजगार यही हमारा ध्येय है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT