पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए : विधायक
HNS24 NEWS September 16, 2022 0 COMMENTSजशपुर : छत्तीसगढ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा में लावाकेरा आरटीओ बेरियर में पत्रकार संजीत यादव के साथ हुई लूट व् मारपीट , कुनकुरी विधायक यूडी मिंज भी पत्रकार हित के लिए आगे आए । उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा है कि ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाना चाहिए जिसके कारण शासन की छवि खराब हो रही है। पत्रकार को लोकतान्त्रिक अधिकार है कि वह खामियों को सामने लाकर उसके सुधार समाधान का प्रयास करे। जशपुर जिले में हुई इस घटना की उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज ने लवाकेरा के परिवहन विभाग के जांच बेरियर में पत्रकार संजीत यादव पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होनें कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिडिया की भूमिका चौथे स्तंभ की होती है। पत्रकार को अगर व्यवस्था में खामी की जानकारी मिलती है तो उस पर रिपोर्ट तैयार करना और जनता के बीच प्रसारित करना पत्रकारों का लोकतांत्रिक आधार है।
इस दौरान उसके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करना,घोर निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटना को कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होनें जोर देकर कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म