-
रायपुर।कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार शाम सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहां से वे मंगलवार को मणिपुर रवाना होंगे।। मणिपुर में मतगणना के बाद तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें वहां भेजा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस विषय पर चर्चा के बाद मणिपुर चुनाव के उपरांत टीएस सिंहदेव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
वहां वे विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन उपस्थित रहेंगे। एआईसीसी के वरिष्ठ सदस्य मुकुल वासनिक से भी सिंहदेव ने इस पूरे विषय पर चर्चा की है। दोनो वरिष्ठ नेता हाईकमान के निर्देश पर एक साथ मणिपुर में मौजूद रहेंगे। बताया जाता है कि मणिपुर में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच सकती है। यूपी में अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब 10 मार्च को पांच राज्यों में एक साथ मतगणना होगी। मतगणना के पहले कांग्रेस वहां पर सरकार बनाने की संभावनाओं को देखते हुए विधायकों को एकजुट रखने का प्रयास करती नजर आ रही है।
ये है कार्यक्रम
सिंहदेव शाम को रायपुर से नई दिल्ली रवाना हुए। 8.50 पर दिल्ली पहुंचने के बाद वहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को सुबह 11.45 बजे नई दिल्ली से इम्फाल रवाना होंगे। दोपहर 2.10 बजे इम्फाल पहुंच कर वहां पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। 9 और 10 मार्च को इम्फाल में ही रहेंगे। 11 मार्च को इम्फाल से रवाना होकर शाम को दिल्ली पहुंचेंगे।
——————
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल