फेस बुक के माध्यम से महिलाओं को प्रेम जाल मंे फंसाकर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 01 विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) एवं महिला सहित 02 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
HNS24 NEWS April 8, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक08अप्रेल2019 को महिला ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने मोबाईल में फेसबुक और व्हाट्सअप चलाती है कि दिनांक 23 अगस्त 2018 को प्रार्थिया ने अपने पति को बताया कि विदेश में रहने वाले स्टीफन एडवर्ड नामक एक व्यक्ति से फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हो गयी और उसने प्रार्थिया को विदेश ले जाने का प्रलोभन देकर कागजी कार्यवाही वीजा और नागरिकता दिलाने हेतु पैसे की मांग किया है और साथ में यह भी बोला कि वह प्रार्थिया को लेने अपने प्रायवेट प्लेन से भारत आयेगा। जिस पर प्रार्थिया उक्त व्यक्ति के झांसे व प्रलोभन में आ गई तथा उक्त व्यक्ति द्वारा जब – जब प्रार्थिया से रूपये की मांग की गई, तब-तब प्रार्थिया ने अपने पति की बिना जानकारी के उक्त व्यक्ति के बैंकों के अलग – अलग खातों में चेक व नगदी के माध्यम से कई किश्तों में 9,33,500/- रूपये जमा कर दी, परंतु उक्त व्यक्ति प्रार्थिया को लेने नहीं आया एवं प्रार्थिया से और पैसों की मांग करने लगा, जिससे प्रार्थिया को स्वयं के साथ ठगी होने का अहसास हुआ। जिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 168/19 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चूंकि अपराध महिला की अस्मिता से संबंधित एवं गंभीर प्रवृत्ति का था जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन को थाना सिविल लाईन व सायबर सेल की टीम के साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम द्वारा पूर्व में भी इसी तरह से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी। अतः टीम द्वारा इस तरह के तरीका वारदात के आधार पर अपराध घटित करने वाले नाईजीरियन गिरोह पर फोकस करते हुये कार्य प्रारंभ किया गया। आरोपी एवं प्रार्थिया के मध्य फेसबुक के जिस आई डी व मैसेज के माध्यम से बातचीत हुई थी उक्त आई डी का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ- साथ प्रार्थिया द्वारा बताये गये खाते, जिनमें प्रार्थिया द्वारा पैसे जमा कराये गये थे के संबंध में भी बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण व बैंक खातों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आरोपी की लोकेशन चिन्हांकित करने में सफलता प्राप्त हुई। प्राप्त लोकेशन के आधार पर टीम दिल्ली रवाना हुई। दिल्ली में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपियों द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी पहचान को छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर, फेसबुक आई डी व बैंक खातों के नाम व पते फर्जी थे तथा उन मोबाईल नंबरों एवं बैंक खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। दिल्ली में कैम्प कर रही टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दिल्ली के एक स्थानीय युवक से संपर्क किया जो किराये में मकान उपलब्ध कराता था, जिसके माध्यम से आरोपी के चन्द्र विहार क्षेत्र में निवास रहने के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम ने तत्काल बिना समय गंवाये चन्द्र विहार क्षेत्र के फ्लैट में रेड कार्यवाही कर नाइजीरियन नागरिक आरोपी चार्ली मगाने फ्रंाज सीन
एवं लिव इन रिलेशनशिप में साथ में रह रही महिला लिण्डा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को अपने झांसे में लेकर प्रलोभन देकर पैसे लेने की बात स्वीकार किया गया।
टीम द्वारा निवास स्थान की तलाशी लेने पर आरोपियों द्वारा अपराध से संबंधित 03 नग लैपटाॅप, 04 नग मोबाईल फोन, 01 पासपोर्ट, 01 पेन ड्राईव, 03 नग पासबुक, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड जप्त किया गया है। मुख्य आरोपी मूलतः नाईजीरियन नागरिक है जो वर्तमान में व्यवसायिक वीजा प्राप्त कर विगत 04 वर्ष से दिल्ली के थाना निहाल विहार क्षेत्रांतर्गत चन्द्र विहार क्षेत्र में किराये के मकान में निवासरत था। पूछताछ में आरोपी ने अपने महिला साथी के साथ मिलकर संपूर्ण भारत में सैकडों महिलाओं को अपने झांसे में लेकर शादी का प्रलोभन देकर लाखों रूपये लेना बताया है। आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया।
तरीका वारदात – आरोपियों द्वारा फर्जी फेस बुक आई डी बनाकर शादीशुदा महिलाओं को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बनाया जाता है तथा धीरे – धीरे महिलाओं का विश्वास व भरोसा जीतकर अपने प्यार के जाल में फंसाकर उन्हें शादी करके विदेश ले जाने का झांसा देकर अलग – अलग बैंक खातों में पैसे प्राप्त कर ठगी करते है। खातों में पैसे आते ही आरोपियान पूरे पैसे को नाइजीरिया के खातों में स्थानांतरण कर देते है। आरोपी अपनी पहचान गोपनीय रखने के लिए एक अपराध के लिये उपयोग किये गये सिम व मोबाईल उस अपराध के बाद नष्ट कर देता था एवं फेसबुक आई डी को भी डि-एक्टिवेट कर देता था।
गिरफ्तार आरोपी
01. चार्ली मगाने फ्रंाज सीन पिता गोड बिन नवासीवे उम्र 40 साल निवासी उबूलूब नाइजीरिया हाल –
रंजीत विहार (चन्द्र विहार) थाना निहाल विहार दिल्ली।
02. लिण्डा पति चार्ली मगाने फ्रंाज सीन उम्र 30 साल निवासी मणिपुर हाल – रंजीत विहार (चन्द्र विहार)
थाना निहाल विहार दिल्ली।
.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म