अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते कुल 16 सटोरिये गिरफ्तार, सटोरियों से नगदी 18,780/- रूपये सहित सट्टा-पट्टी किया गया जप्त
HNS24 NEWS August 31, 2022 0 COMMENTSरायपुर- रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु रायपुर पुलिस अभियान चला रही है। इसी तरह में दिनांक 30.08.2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थानो की संयुक्त टीमो द्वारा सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 16 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 18,780/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 4क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 542/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी आकाश टण्डन पिता स्व. सुंदर लाल टण्डन उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1190/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 543/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राहुल महानंद पिता प्रदीप महानंद उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 900/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 544/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी बीरू निर्मलकर पिता परदेशी निर्मलकर उम्र 45 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 990/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 545/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी रिंगराज कुमार पिता उदचंद कुमार उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 850/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 154/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी विजय नागेश पिता टेकराम नागेश उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 600/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 270/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी मोह. जावेद पिता मोह. युसूफ उम्र 39 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 470/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।थाना मौदहापारा के अपराध क्रमांक 196/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी रामु राय पिता मोहन राय उम्र 53 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1580/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 271/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी ईमरान खान पिता रमजान खान उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1300/- एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 368/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी आशीष यादव पिता स्व. शेखर यादव उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 2310/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।थाना आजाद चैक के अपराध क्रमांक 246/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी प्रदीप यादव पिता पंछीलाल यादव उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1100/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना गंज के अपराध क्रमांक 261/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी बिहारी लाल साहू पिता गुलाबचंद साहू उम्र 62 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 620/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।थाना गंज के अपराध क्रमांक 262/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राजा यादव पिता स्व. ननकूराम यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 630/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।थाना मुजगहन के अपराध क्रमांक 135/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी महेन्द्र जांगड़े पिता अमृतलाल जांगड़े उम्र 34 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1360/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। थाना राखी के अपराध क्रमांक 188/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी उत्तम बारले पिता मेहत्तर बारले उम्र 36 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1400/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।थाना नेवरा के अपराध क्रमांक 396/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी मुकेश शर्मा पिता भारती लाल शर्मा उम्र 46 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 2180/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।थाना नेवरा के अपराध क्रमांक 395/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1300/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल