November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर//31 अगस्त 2022// राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल सुश्री उइके इस शुभ अवसर राजभवन में दाऊ  वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्विद्यालय, दुर्ग द्वारा भेंट की गई गोबर से बने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर करेंगी। राज्यपाल ने इस मौके पर लोगों से आग्रह किया कि वे हानिकारक पदार्थों से तैयार प्रतिमा न स्थापित करें।
उल्लेखनीय है कि कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा इस वर्ष गाय के गोमय(गोबर) से निर्मित पर्यावरण अनुकूल भागवान गणपति की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है । इसी क्रम में आज कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन पी दक्षिणकर ने राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके को इस वर्ष गणपति पूजन के लिए उक्त प्रतिमा भेंट की।
राज्यपाल सुश्री उइके ने विश्वविद्यालय के इस अभिनव पहल की सराहना की एवं इस नवीन पंचगव्य को विकसित करने के लिए साधुवाद दिया । राज्यपाल को विश्वविद्यालय के कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिमा अपने आप में बहुत से वैज्ञानिक एवं धार्मिक विशेषताओं से परिपूर्ण है और हानिकारक रासायनिक पदार्थों से रहित है ।
विश्वविद्यालय में संचालित कामधेनु पंचगव्य अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा यह प्रतिमा तैयार कर विभिन्न पहलुओं के परीक्षण उपरांत इसे जनसामान्य के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। कुलपति डॉ. दक्षिणकर ने बताया कि गोबर से तैयार यह प्रतिमा प्रतिमा प्रदूषण नहीं फैलाएगी और विर्सजन उपरांत थोड़ी ही देर में पानी में पूरी तरह घुल जाती है।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कुलपति को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी दें ताकि लोग आस्था के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाएं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT