November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर //25 अगस्त 2022// राज्यपाल  अनुसुईया उइके ने दो दिवसीय शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों की समीक्षा के क्रम में आज दूसरे दिन राजभवन में निजी विश्वविद्यालयों की विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल, उच्च शिक्षा विभाग तथा राजभवन सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने समीक्षा उपरांत निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है और आप सभी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। प्रदेश के विद्यार्थियों को कौशल और रोजगारमूलक शिक्षा देने की आवश्यकता है, जिसे बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो ताकि राज्य के युवाओं का क्षमता संवर्धन हो सके।
राज्यपाल उइके ने कहा कि विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति शीघ्र लागू हो और इस आशय से लंबित प्रक्रिया को जल्दी पूर्ण कर लिया जाए। नई शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन विद्यार्थियों के हित में होगा। उन्होंने नैक में बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए प्रयास करने हेतु विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया और इसके लिए शिक्षा की गुणवत्ता तथा जरूरी मापदंडों को पूरा करने को कहा। राज्यपाल ने पैरामेडिकल और कृषि के क्षेत्र में विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने संबंधी नियमों को विद्यार्थियों के हित में शिथिल करने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है तथा भौगोलिक रूप से वनांचल और दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने की भी आवश्यकता है। ऐसे में इन दो पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने से प्रदेश के युवाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा और कैरियर के विकल्प के रूप में वे इसका चुनाव कर लोगों को लाभान्वित कर पायेंगे। राज्यपाल  उईके ने विद्यार्थियों अथवा विश्वविद्यालयों के द्वारा किये गये नवाचार, विशेष पहल या उत्कृष्ट कार्य के संबंध में राजभवन सचिवालय को अनिवार्य रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुलपतियों से कहा कि सिकल सेल एनीमिया बड़ी गंभीर बीमारी है और समय पर जांच व इलाज ना होने से इसके कई सारे दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं। विशेष रूप से प्रदेश के दूरदराज वाले इलाकों में इस संबंध में जागरूकता की कमी है। इन इलाकों में आपके विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाये और यदि लक्षण दिखें तो संबंधित विभाग को तत्काल अवगत कराएं। इससे सही समय पर बीमारी की पहचान होने से लोगों को समुचित इलाज मिल पायेगा। राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य किए जाते हैं। झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा राशि एकत्रित करने के लिए पहल की जाती है। आप सभी विश्वविद्यालय स्तर पर बोर्ड के इस कार्य में मदद करें और यथासंभव आर्थिक सहयोग भी दें। इस मौके पर राज्यपाल ने एनएसएस, रेड क्रॉस तथा स्काउट गाइड के गतिविधियों को भी विश्वविद्यालयों में प्राथमिकता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मबल बढ़ेगा और वे भावी चुनौतियों का आसानी से सामना कर पाएंगे
इस अवसर पर राज्यपाल उइके ने शासकीय विश्वविद्यालयों के समान ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले निजी विश्वविद्यालयों के लिए कुलाध्यक्ष सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की।
समीक्षा बैठक में राज्यपाल के सचिव  अमृत कुमार खलखो, उपसचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल सहित प्रदेश के 15 निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT